शतकों के शहंशाह विराट से भी औसत में आगे कौन, वनडे में कोहली से कितना पीछे हैं शुभमन गिल

अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में विराट कोहली ने इंदौर में अपना 54वां शतक जमाया. ये किसी भी फ़ॉर्मैट में सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड तो है ही आनेवाले कई सालों में लगता नहीं कि ये रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज़ के हाथ आनेवाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: शतकों के शहंशाह विराट से भी औसत में आगे कौन?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने इंदौर में अपना 54वां अंतर्राष्ट्रीय वनडे शतक बनाया जो क्रिकेट इतिहास का प्रमुख रिकॉर्ड है
  • वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों का आंकलन शतक, रन, औसत और मैचविनिंग पारियों के आधार पर किया जाता है
  • औसत के मामले में अमेरिका के मिलिंद कुमार और हॉलैंड के राएन टेन डोस्काटे विराट कोहली से आगे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में विराट कोहली ने इंदौर में अपना 54वां शतक जमाया. ये किसी भी फ़ॉर्मैट में सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड तो है ही आनेवाले कई सालों में लगता नहीं कि ये रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज़ के हाथ आनेवाला है. Gen Z के भाषा में विराट वनडे क्रिकेट इतिहास के GOAT हैं- ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम. यानी, वनडे क्रिकेट इतिहास के अबतक के बेहतरीन खिलाड़ी. 

टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज़ की पहचान उसके मैचों की संख्या, रन, शतक, औसत और मैचविनिंग पारियों से की जाती है. तो, टी-20 में स्ट्राइक रेट, अर्द्धशतक, शतक और मैचविनिंग पारियों से बल्लेबाज़ों को आंका जाता है. 

वनडे मैचों में शतक और रन के अलावा औसत खिलाड़ी को आंकने का बड़ा पैमाना साबित होता है. वनडे में विराट को नाम बेशुमार रिकॉर्ड हैं. वनडे औसत के मामले में भी वो पोडियम पर बने हुए हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी औसत के मामले में उनसे आगे हैं, तो कैसे हैं? 

औसत के मामले में विराट से आगे कौन?

औसत के लिहाज़ से अमेरिका के मिलिंद कुमार और हॉलैंड के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा सहायक कोच राएन टेन डोस्काटे विराट कोहली से कहीं आगे नज़र आते हैं. 

सिर्फ़ वनडे के बैटिंग औसत के आंकड़ों का पेच ये है कि विराट ने वनडे में 311 मैच खेले हैं जबकि मिलिंद कुमार ने 22 और राएन टेन डोएस्काटे ने 33 मैच. इस लिस्ट में भारत के शुभमन गिल से ही उम्मीद की जा सकती है कि वो अगर इसी फ़ॉर्म में खेलते रहे तो एक-डेढ़ दशकों के बाद उनकी तुलना विराट के आंकड़ों से हो सकेगी.  

खिलाड़ीमैच देश औसत  
मिलिंद कुमार22    अमेरिका67.7
राएन टेन डोएस्काटे33हॉलैंड67
विराट कोहली    311भारत58.7
शुभमन गिल 61भारत55.7

रनों के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर

रनों के लिहाज़ से विराट कोहली ज़ाहिर तौर पर दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने उनसे क़रीब डेढ़ सौ मैच ज़्यादा खेले हैं और 3500 से ज़्यादा रन जोड़े हैं. इस लिस्ट में विराट के बाद दुनिया भर में खेल रहे खिलाड़ियों में सिर्फ़ रोहित शर्मा के आंकड़ों से ही विराट की तुलना की जा सकती है.

Advertisement
खिलाड़ी मैच देश रन  
सचिन तेंदुलकर    463भारत18,426
विराट कोहली311भारत
रोहित शर्मा 282भारत11,577

 

सर डॉन ब्रैडमैन से रिकॉर्ड- शतकों का शहंशाह

शतकों के मामले में तो ज़ाहिर तौर पर ‘किंग' अव्वल नंबर पर हैं. वनडे को लेकर मौजूदा हालात को देखते हुए तो शतकों का ये रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के कई टेस्ट रिकॉर्ड की तरह ना जाने कितने सालों तक बरक़रार रहने वाले लगता है. 

खिलाड़ीमैचदेश शतक  
विराट कोहली311भारत54
सचिन तेंदुलकर    463भारत49
रोहित शर्मा282भारत33

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya और Dhirendra Shastri पर पूर्व MLA के बिगड़े बोल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article