"रिजवान से यह सब मैदान पर करने को किसने कहा था", कनेरिया को पसंद नहीं आया PCB का ICC से शिकायत करना

Ind vs Pak: वीरवार को ही खबर आई थी कि पीसीबी की प्रबंधन कमेटी के चीफ जका अशरफ सोमवार को वापस पाकिस्तान लौट गए. और वह स्वदेश लौटने के बाद PCB के आला अधिकारियों के साथ भारत की अपनी यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को PCB का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दर्शकों के बर्ताव की शिकायत ICC से करना पसंद नहीं आया है. बुधवार को इस तरह की खबरें आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जका अशरफ ने शनिवार को हुए मैच में "कुछ घटनाओं" को लेकर आईसीसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. वैसे PCB का यह रवैया एकदम बचकाना है क्योंकि पाकिस्तान में मैचों के दौरान स्थानीय दर्शकों का इतिहास इससे भी बदतर घटनाओं से भरा पड़ा है. दरअसल यह शिकायत तब दर्ज कराई गई, जब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सामने कुछ धार्मिक लगाते हुए उनकी हूटिंग की गई. बहरहाल, इस मामले पर कनेरिया की सोच अलग है.

यह भी पढ़ें:

"बांग्लादेश ने भारत को हराया तो बंगाली लड़के के साथ डेट पर जाऊंगी..", पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया वादा

Advertisement

इस नंबर पर पहुंचकर रोहित शर्मा ने ODI रैंकिंग में मचाया तहलका, बाबर की बादशाहत खतरे में

Advertisement

कनेरिया ने ट्विटर पर पीसीबी का फोटो लगाते हुए लिखा कि पाकिस्तान बोर्ड केवल दूसरों में गलतियां ढूंढ रहा है और वह अपनी गलतियों की ओर नहीं देख रहा है. अपनी बात को बल देते हुए कनेरिया ने पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसके तहत उन्होंने जारी World Cup को बीसीसीआई का इवेंट करार दिया था. साथ ही दानिश ने पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने का भी जिक्र किया.

Advertisement

दानिश ने लिखा, "किसने पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास से भारत और हिंदुओं के खिलाफ कमेंट करने को कहा था? किसने मिकी ऑर्थर से ICC टूर्नामेंट को बीसीसीआई टूर्नामेंट बोलने को कहा था? किसने रिजवान से खेल के मैदान पर नमाज पढ़ने को कहा था? दूसरो में गलतियां मत ढूंढो." वीरवार को ही खबर आई थी कि पीसीबी की प्रबंधन कमेटी के चीफ जका अशरफ सोमवार को वापस पाकिस्तान लौट गए. और वह स्वदेश लौटने के बाद PCB के आला अधिकारियों के साथ भारत की अपनी यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Tamil Nadu के गांव में 150 परिवारों को वक्फ का Notice | Khabron Ki Khabar