"चाहे ट्रॉफी जीतो या नहीं, लेकिन भारत से मत हारना" मोहम्मज रिजवान ने पूर्व PCB अध्यक्ष से मिले मैसेज का किया खुलासा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान 9 जून को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammad Rizwan: साल 2021 में पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में भारत को हराया था और उस मैच को लेकर रिजवान ने बड़ा खुलासा किया है

संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत को हराया था. यह टी20 विश्व कप में पहली बार था, जब पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्व कप में पहली बार हराया था. इस मैच से पहले तक, भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते थे. हाालिंक, 2021 में शाहीन अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी.  शाहीन अफरीदी ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और उस समय कप्तान रहे विराट कोहली का विकेट हासिल किया था. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया था और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए यह सुनिश्चित किया कि पाक टीम एक भी विकेट खोए बिना लक्ष्य को हासिल करे. पाकिस्तान ने दो ओवर पहले ही मैच अपने नाम किया था.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए जबकि रिजवान 55 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, भारत ने एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान कोहली की नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर अपना बदला ले लिया था. दोनों टीमें 9 जून को एक बार फिर टी20 विश्व कप में आमने-सामने होंगी, और उससे पहले रिजवान ने मैच से पहले की परिस्थितियों को याद किया और खिलाड़ियों को तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष की सलाह का खुलासा किया. रिजवान ने खुलासा किया कि रमीज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए कहा था, चाहे कुछ भी हो जाए.

रिजवान ने डलास में एक कार्यक्रम में कहा,"हमने उससे पहले (विश्व कप में) भारत को कभी नहीं हराया था. रमिज़ राजा हमसे मिले और कहा, आपको भारत को हराना होगा. जब वह पहली बार (पीसीबी अध्यक्ष के रूप में) आए थे तब विश्व कप में काफी समय बाकी था, लेकिन उन्होंने तभी से टीम में यह विचार विकसित करना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आते गए, उन्होंने कहा, भले ही आप ट्रॉफी जीतें या नहीं, लेकिन भारत से मत हारना. वह कहते थे कि दबाव में मत आओ और फिर हम पर दबाव बनाते थे."

रिज़वान ने यह भी खुलासा किया कि चूंकि यह वैश्विक मंच पर भारत का सामना करने का उनका पहला अवसर था, इसलिए उन्हें मैच के बाद तक वास्तव में उस रिजल्ट के महत्व का एहसास नहीं हुआ. रिजवान ने कहा,"भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा दबाव के साथ आता है. लोग टूर्नामेंट में सभी मैच नहीं देख सकते हैं, लेकिन यह एक ऐसा मैच है जिसे हर कोई देखने के लिए बैठता है, चाहे वे किसी भी देश से हों. उस समय हमारे साथ मैथ्यू हेडन थे. उन्होंने अपनी बात रखी. मुझे और कैप्टन को बाहों में भर लिया और पूछा कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं, कैप्टन ने कहा कि हमने कड़ी मेहनत की है और अब हम सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ देते हैं."

मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा,"मेरे लिए यह सब पहली बार था, चाहे वह विश्व कप में खेलना हो या इतना बड़ा मैच. इसलिए मैं बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहा था, मुझे नहीं लगा कि यह किसी भी अन्य मैच से अलग था. लेकिन जब हम जीत गए, तभी मुझे एहसास हुआ कि हमने क्या हासिल किया. पाकिस्तान में, मान लीजिए कि मैं कहीं खरीदारी के लिए जाता हूं, तो लोग पैसे नहीं लेते. फिर मैंने खरीदारी के लिए बाहर जाना बंद कर दिया क्योंकि वे हमसे पैसे नहीं ले रहे थे, वे सभी भारत को हराने के लिए हमारी सराहना कर रहे थे. मैं जिनसे भी मिला, वे जीत के लिए हमारी सराहना कर रहे थे. एक बार जब मैं किसी के कमरे में गया तो उन्होंने टेलीविजन पर मैच चल रहा था और कहा कि वे इसे रोज देखते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ ये रणनीति दिलाएगी टीम इंडिया को जीत, पिच से लेकर जाने सब कुछ

यह भी पढ़ें:  T20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग, राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | क्या Pakistan में मिलेगा बांग्लादेश? | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi
Topics mentioned in this article