जब यशपाल शर्मा ने 'अजेय' वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार पारी खेलकर भारतीय टीम में जान फूंक दी थी

1983 विश्व कप (1983 World Cup) विजेता यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यशपाल शर्मा ने भारत को 1983 विश्व कप में विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
यशपाल शर्मा की वह पारी जिसे कभी नहीं भूलाया जा सकेगा

1983 विश्व कप (1983 World Cup) विजेता यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. यशपाल शर्मा ने भारत को 1983 विश्व कप में विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी. भले ही यशपाल शर्मा का इंटरनेशनल करियर केवल 7 साल की रहा लेकिन अपने छोटे से करियर में भी काफी कुछ हासिल किया था. उनके करियर का सबसे स्वर्णिम पल 1983 विश्व कप ही रहा था. भले ही कपिल देव, मदन लाल जैसे सितारों के परफॉर्मेंस के दम पर भारत की टीम विश्व कप जीतने में सफल रही थी लेकिन अहम मैचों में यशपाल शर्मा ने अपने परफॉर्मेंस से भारतीय टीम को विश्व कप जीतने का सपना दिखाया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली यादगार पारी, विश्व कप जीतने का दिखाया सपना
1983 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच वेस्टइंडीज की टीम के साथ ही था. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना उस समय किसी भी टीम के लिए पहाड़ तोड़ने के समान था. भारतीय टीम के 1983 विश्व कप विजेता दिग्गजों ने हमेशा से कहा है कि उन्हें उस दौरान कभी भी नहीं लगा था कि वो विश्व चैंपियन बन सकते हैं. लेकिन पहले मैच में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले खेलते हुए भारत के 3 विकेट पर 76 रन पर गिर गए थे तो बल्लेबाजी करने यशपाल शर्मा उतरे, यशपाल ने क्रीज पर उतरकर एक ऐसी पारी खेली जिसने भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप में जीतने का सपना देखने को मजबूर कर दिया. शर्मा  ने 120 गेंद पर 89 रन की यादगार पारी खेली जिसने साबित कर दिया कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में कुछ नया करने वाली है. यशपाल शर्मा के कारण भारत ने 60 ओवर में 8 विकेट पर 262 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 54.1 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने यह मैच 34 रन से जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. इस मैच में शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

यह राज़ है यशपाल शर्मा का 83 विश्व कप के दौरान बार-बार दिलीप कुमार की क्रांति फिल्म देखने का

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया भरोसा
इसके बाद यशपाल शर्मा ने 1983 विश्व कप के एक और अहम मैच में महत्वपूर्ण पारी खेली. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी मजबूत थी और विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी गई थी. हालांकि टूर्नमामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2 मैच खेले थे, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 162 रन से रौंद दिया था. अब टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत के सामने थी. चेम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने पहले बल्लेबाजी की. यशपाल शर्मा ने 40 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, उस जमाने में 100 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाना काफी मुश्किल हुआ करता था. लेकिन शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान केवल 1 चौके लगाए लेकिन उनके द्वारा विकेटों के बीच लगाई गई दौड़ ने हर किसी को हैरान कर दिया. यह मैच भारत 118 रन से जीतने में सफल रहा था. रोजर बिन्नी ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यशपाल शर्मा की यादगार पारी
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इंग्लैंड को हराना था. इंग्लैंड की टीम को हराने के बारे में भारतीय टीम ने उस समय सपने में भी नहीं सोचा था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 213 रन बनाए. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए लक्ष्य हासिल करना था. 50 रन पर भारत के 2 विकेट गिर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद एक बार फिर यशपाल शर्मा ने मैच में वो पारी खेली जिसने भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया. यशपाल ने 115 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की ऐसी अहम पारी खेली जिसने भारतीयों का सपना साकार कर दिया. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. संदीप पाटिल के साथ मिलकर यशपाल ने भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. भारत की टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी. इसके बाद जो हुआ उसने भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया. भारत पहली बार फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व विजेता बना था. 

Advertisement

1983 विश्व कप में यशपाल शर्मा ने  34.28 के औसत से 240 रन बनाए थे और भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bijapur News: Chhattisgarh में Bijapur के एक Village में 78 साल बाद आई Electricity
Topics mentioned in this article