Update on Jasprit Bumrah comeback: इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बगैर आईपीएल (IPL 2025) में उतरी है. बुमराह के न होने से फैन्स निराश हैं लेकिन अब तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार बुमराह की वापसी में अभी देरी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने अपना पुनर्वास लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन आईपीएल के बचे सत्र के लिए उनकी उपलब्धता पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. बुमराह ने अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं की है. तेज गेंदबाज खुद अपने कार्यभार की निगरानी कर रहे हैं, जिसे सीओई के चिकित्सकों की देखरेख में धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है, बुमराह अप्रैल के मध्य तक मुंबई इंडियंस के शिविर में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए कम से कम तीन और मैच मिस कर सकते हैं. बता दें कि बीसीसीआई ने बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए सतर्कता बरती है. दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. उसी को देखते हुए मैनेजमेंट बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ जोड़ने की योजना है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. टेस्ट मैच के दौरान पीठ में ऐंठन की शिकायत के बाद तेज गेंदबाज मैदान से बाहर चले गए थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी भी नहीं की थी. उस मैच के बाद से बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चोट के कारण बुमराह चैंपियंंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे.