"जब सचिन ने पहली बार सहवाग को खिलायी सुशी, लेकिन...", वीरू ने किया रोचक किस्से का खुलासा

सहवाग ने कहा कि मेरी मां और पत्नी दोनों ही शाकाहारी हैं. बचपन के दिनों से ही मैं घर पर शाकाहारी खाना खाता था. मेरे पिता बाहर से चिकन मंगाते थे और हर दिन खाते थे, लेकिन मैंने कभी उनसे नहीं मांगा

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर ने पहली बार सुशी के स्वाद से अवगत कराया. दोनों ही खिलाड़ियों को दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. और मैदान और इसके बाहर दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. सहवाग ने एक कार्यक्रम में बताया कि यह साल 2003-04 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा था, जब सचिन उन्हें एक जापानी रेस्त्रां में लेकर गए और उन्हें पहली बार सुशी खिलायी. उससे पहले तक मुझे इस डिश के बारे में कोई आइडिया नहीं था. 

वीरू बोले कि वह रेस्त्रां में दाल और चपाती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पहली बार सुशी खायी, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी. और वापस टीम होटल लौटने पर उन्होंने बर्गर और सैंडविच का ऑर्डर दिया. सहवाग ने कहा कि सचिन ने मुझसे बोला कि हम सुशी खाएंगे. इस पर मैंने कहा कि यह सुशी क्या है? सचिन बोले कि हम जापानी रेस्त्रां जा रहे हैं. मैंने हैरानी जतायी कि यह किस तरह का खाना होगा, तो सचिन बोले कि वहां हर तरह का खान होगा. ऐसे में मैं दाल और रोटी की उम्मीद कर रहा ता. 

वीरू ने आगे बताया कि सचिन ने मुझसे चलने को कहा और उन्होंने कहा कि अलग-अलग खाना ट्राई करना चाहिए. यही वह मौका था, जब मैंने सुशी के बारे में जाना. खाने के बाद ऐसा लगा कि मानो उन्होंने मुझे बिना पका चावल खिला दिया है. हम वापस आ गए और मैंने होटल में बर्गर और सैंडविच का ऑर्डर दिया. अपनी लाइफस्टाइल के सवाल पर वीरू बोले कि उनकी मां शाकाहारी थीं. इसका परिणाम यह रहा कि शुरुआती दिनों में उन्होंने केवल शाकाहारी खाना ही खाया. हालांकि, उनके पिता हर दिन चिकन खाया करते थे, लेकिन उन्होंने कभी उनसे मांगने की हिम्मत नहीं की. 

सहवाग ने कहा कि मेरी मां और पत्नी दोनों ही शाकाहारी हैं. बचपन के दिनों से ही मैं घर पर शाकाहारी खाना खाता था. मेरे पिता बाहर से चिकन मंगाते थे और हर दिन खाते थे, लेकिन मैंने कभी उनसे नहीं मांगा. मुझमें उनसे एक पीस तक मांगने की हिम्मत नहीं थी. मैंने पहली बार चिकन तब खाया, जब मैंने 17-18 साल का था. जब मैं शहर के बाहर क्रिकेट खेलने गया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail