'जब कोई नहीं हो तो...': मुंबई की जीत के बाद सचिन ने रोहित को लगाया गले, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

Rohit Sharma, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर हार के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के साथ शुरुआत की, लेकिन उसके बाद टीम की गाड़ी जीत की पटरी पर लौटी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sachin Meet Rohit: सचिन और रोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Sachin Tendulkar Meet Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर हार के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के साथ शुरुआत की, लेकिन उसके बाद टीम की गाड़ी जीत की पटरी पर लौटी. मुंबई को सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट और उसके बाद गुजरात के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद मुंबई ने अपने होम ग्राउंड पर खेले सीजन के पहले मैच में कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. इस जीत के बाद मुंबई के डगआउटने जरूर राहत की सास ली होगी.

मुंबई की इस जीत के बाद टीम के मेंटरों में से एक सचिन तेंदुलकर को रोहित शर्मा के साथ खास बातचीत करते देखा जा सकता था. इस मैच में भी मुंबई के पूर्व कप्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह सिर्फ 13 रन पर आउट हो गए. बता दें, रोहित बीते कुछ समय से टी20 क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

आईपीएल 2022 के बाद से रोहित रनों के लिए तरस गए हैं. उन्होंने 47 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1038 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 105 का है. जबकि उनका औसत 22.56 का है. उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का है. लेकिन बीते 10 पारियों में रोहित शर्मा ने केवल 141 रन बनाए हैं और केवल एक बार 20 से अधिक रन बनाए हैं.

Advertisement

वहीं रोहित और सचिन की मुलाकात पर एक फैंस ने ट्वीट किया,"जब हर कोई रोहित के लिए चियर कर रहा हो तो सचिन को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, लेकिन जब कोई नहीं हो तो रोहित के आसपास उसे ढूंढना कभी मुश्किल नहीं होता.  कुछ ऐसा जो 2012 से कभी नहीं बदला."

Advertisement
Advertisement

एक अन्य ट्वीट में लिखा,"रोहित और सचिन के बीच एक इमोशनल पोस्ट."

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला, क्योंकि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाए, जिसे मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. जीत के हीरो रहे रियान रिकल्टन, जिन्होंने नाबाद 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

इससे पहले मुंबई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने धमाल मचाते हुए 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.

मुंबई इंडियंस ने 117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया. सूर्यकुमार यादव और रियान रिकल्टन ने मिलकर टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: "लोग जितना समझते हैं..." रिकेलटन ने बताया आखिर क्या है अश्विनी कुमार की खूबी, क्यों हैं इतने खतरनाक

यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर vs निकोलस पूरन, कौन है नया सिक्सर किंग? जानें किसने लगाए हैं कितने छक्के

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar