'डेढ़ शाणा बनता है...', बीमर गेंद फेंकने पर MS Dhoni ने लगाई थी फटकार, दीपक चाहर का खुलासा

MS Dhoni  Deepak Chahar:  चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ( Deepak Chahar CSK) पहली बार सीएसके की टीम में 2018 में शामिल हुए थे. तब से दीपक सीएसके की टीम का हिस्सा हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लगातार दो बीमर फेंकने के बाद धोनी ने क्या कहा था, दीपक ने किया खुलासा

MS Dhoni  Deepak Chahar:  चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ( Deepak Chahar CSK) पहली बार सीएसके की टीम में 2018 में शामिल हुए थे. तब से दीपक सीएसके की टीम का हिस्सा हैं. दीपक को धोनी का भरपूर सपोर्ट मिलता है. बता दें कि 2019 के आईपीएल (IPL) में दीपक ने 17 मैचों में 7.47 की इकॉनोमी के साथ कुल 22 विकेट लिए थे. इस सीजन दीपक ने शानदार खेल दिखाया था. लेकिन इसी आईपीएल सीजन के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को दो बीमर फेंक दिए थे. जिसके बाद धोनी गुस्सा हो गए थे और उन्हें फटकार भी लगाई थी. अब एक कार्यक्रम में बात करते हुए दीपक ने उस घटना का जिक्र किया है और बताया है कि मेरी गेंदबाजी को देखकर माही ने उनसे क्या कहा था. 

'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में दीपक ने इस बारे में बात की और कहा, 'माही भाई मुझसे डेथ में गेंदबाजी नहीं कराते थे. लेकिन उस मैच में ब्रावो चोटिल हो गए थे. ऐसे में उन्होंने मुझे डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए कहा. उस समय क्रीज पर सरफराज बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी भाई (Dhoni) मुझे कभी भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने नहीं देते थे. लेकिन उस रोज मुझे गेंदबाजी करनी पड़ी. उन्होंने मुझे नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा था, वो मुझसे खुश थे. मुझे जब गेंदबाजी करने के लिए कहा गया तो मैं भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने को लेकर उत्सुक था.'

दीपक ने आगे कहा कि, वह मैच काफी टाइट मैच थे. आखिरी 3 ओवर में 40 से 42 रन चाहिए थे.  मैंने सरफराज को स्लो गेंद फेंकी, लेकिन गेंद करने के क्रम में मेरा पैर मुड़ गया जिससे गेंद फुलटॉस हो गई. इसके अगली गेंद पर भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ. इस बार भी गेंद हाई फुलटॉस पड़ी. मैंने लगातार दो गेंद बीमर की तरह फेंकी थी. मुझे लगने लगा कि मेरा डेथ ओवर का करियर खत्म है. उसी समय माही भाई,  मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा,‘वैसे तो तू डेढ़ शाणा बनता है. सब पता है तुझे, ये कैसे गेंद फेंक रहा है..', जब माही भाई मेरे से यह बातें कह रहे थे तो मैं नीचे ही देख रहा था और सोच रहा था कि अब तो मेरा डेथ ओवर में गेंदबाजी करना बंद हो जाएगा. लेकिन मैंने उस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे. बाद में ड्रेसिंग रूम में माही भाई ने मुझे गले से भी लगाया.' 

Advertisement

बता दें कि लगातार दो गेंद बीमर की तरह होने पर भी अंपायर ने दीपक को गेंदबाजी करने से नहीं रोका, दरअसल, जो गेंदें दीपक ने फेंकी थी वह गेंद धीमी गति वाली थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन

Advertisement
Featured Video Of The Day
आगरा में मेट्रो टनल की वजह से कई घरों में आई दरार, मचा हड़कंप!