Video: लाइव मैच में शख्स ने मैदान के अंदर जाकर लगा दिया 'तम्बू' और लेने लगा क्रिकेट का मजा

इंग्लैंड क्रिकेट फैन जार्वो (An English cricket fan) इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन, लंच के बाद खेल शुरू होते ही जार्वो भारतीय जर्सी पहनकर मैदान के अंदर कूद गए थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लाइव मैच में शख्स ने मैदान के अंदर जाकर लगा दिया 'तम्बू'

इंग्लैंड क्रिकेट फैन जार्वो (An English cricket fan) इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन, लंच के बाद खेल शुरू होते ही जार्वो भारतीय जर्सी पहनकर मैदान के अंदर कूद गए थे. मैदान के अंदर पहुंचकर जार्वो ऐसा बर्ताव करने लगे कि वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आखिर सुरक्षाकर्मियों ने जार्वो को मैदान से बाहर किया था. जार्वो के इस कारनामें को देखकर मैदान पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए थे. सिराज और भारतीय खिलाड़ी जार्वो के इस अजीब हरकत को देखकर लोटपोट होते हुए दिखाई दिए..  इंग्लिश फैन के इस कारनामें ने उन्हें सभी का चहेता बना दिया है. बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 151 रनों से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की. 

Video: पृथ्वी शॉ- SKY ने फिल्म 'बाजीगर' के कॉमेडी सीन की उतारी नकल- बोले- 'हम पागल नहीं, हमारा दिमाग खराब है'

Advertisement

अब उनका एक और वीडियो वायरल (Cricket Video Viral) हो रहा है जिसमें वो मैदन के अंदर लाइव मैच के दौरान तम्बू (कैंप) लगाकर मैच का मजा लेने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ वह एशेज सीरीज के दौरान का है,  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जार्वो अचानक मैदान के अंदर गए और फटाफट कैंप लगाना शुरू कर दिया.

Advertisement

वीडियो में इंग्लिश फैन कैंप लगाने के बाद आराम से मैच का मजा लेते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड उन्हें मैदान से बाहर ले जाते हुए दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर जार्वो के कारनामें को देखकर फैन्स काफी खुश भी नजर आ रहे हैं और कमेंट कर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जार्वो अपना बेस्ट लाइफ जी रहे हैं.

Advertisement

Viral Video: दर्शक दीर्घा में बैठे शख्स का गजब कारनामा, कैच लेते ही गिरा अपने सीट पर से, लेकिन..

Advertisement

दूसरी ओर भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतने के बाद 25 अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. यह मैदान भारत के लिए अच्छा साबित रहा है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Raebareli में Congress नेता Rahul Gandhi ने Mayawati पर कह दी बड़ी बात 'अगर हमारे साथ BSP...'