IND vs WI 1st T20: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच

टी20 फार्मेट में वेस्टइंडीज को कमजोर आकंना टीम इंडिया की एक बड़ी भूल हो सकती है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम के साथ जुड़ने से निश्चित रूप से टीम मजबूत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में ही खेलें जाएंगे
नई दिल्ली:

युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी वाली भारतीय टीम (Team India) आठ महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सही संयोजन तैयार करने के इरादे से बुधवार से यहां तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. इस टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. दोनों टीमों ने मैच से पहले दिन ईडन गार्डन में जमकर पसीना बहाया. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में है. 

यह पढ़ें- IPL Auction के बाद ऋषभ पंत ने 10 करोड़ में बिके आवेश खान को बोला Sorry, जानिए क्या है वजह

भारत की नजरें पोलार्ड पर होंगी
भारतीय टीम ने इससे पहले खेली वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है और टीम इंडिया इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि  टी20 फार्मेट में वेस्टइंडीज को कमजोर आकंना टीम इंडिया की एक बड़ी भूल हो सकती है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम के साथ जुड़ने से निश्चित रूप से टीम मजबूत हुई है. अगर कीरेन  पोलार्ड  टी20 सीरीज में टीम के साथ नजर आए तो ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 

Advertisement

कौन करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग
राहुल की गैरमौजूदगी में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर रोहित के साथ पारी का आगाज करने उतरते हैं तो यह रोमांचक होगा. कोहली पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने पिछला शतक इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में नवंबर 2019 में जड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. टीम इंडिया ऐसे में पंत को आराम देकर इशान को आजमा सकती है.

Advertisement

यह भी  पढ़ें-मिचेल स्टार्क की इस गेंद को देखकर हर कोई रह गया हैरान, मुश्किल से बचे विकेटकीपर मैथ्यू वेड, देखिए VIDEO

Advertisement

कब खेला जाएगा  पहला टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 16 फरवरी (बुधवार) को खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला शाम 07:30 बजे ही शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 7 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है.

इस टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग  कहां देखी जा सकती है ? 
डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार  इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma की Captaincy में चैंपियंस ट्रॉफी जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास