"कोहली को फिर से बना देना चाहिए टेस्ट कप्तान", पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने ऐसा कहकर चौंकाया

MSK Prasad on Virat Kohli Rohit Sharma: भारत के पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद ने एक बार फिर विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी देने की बात की  है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Virat Kohli Rohit Sharma

MSK Prasad on Virat Kohli Rohit Sharma: भारत के पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद ने एक बार फिर विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी देने की बात की है. दरअसल, WTC Final में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद से ये कयास लगने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा की जगह किसी और को कप्तान बनाया जाना चाहिए. ऐसे में अब पूर्व चयनकर्ता एम एसके प्रसाद ने खेल नॉय के साथ बातचीत में कहा है कि अगर चयनकर्ता ऐसा सोच रहे हैं तो कोहली भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं.  अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि, "विराट कोहली को फिर से टेस्ट कप्तानी क्यों नहीं दी जाती? जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उप-कप्तान बन सकते हैं तो कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट की मानसिकता क्या है." पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि, "अगर चयनकर्ता रोहित से आगे सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट भी टेस्ट कप्तानी को लेकर एक विकल्प हो सकते हैं."

वहीं, एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को लेकर भी बात की और कहा कि "जब मैं चयनकर्ता था तो वह बस टीम में आया ही था. उसे वापस आने दो. देखिए ऋषभ पंत ने जो किया वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं किया. क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में ज्यादा रन और शतक नहीं बनाए हैं. उसे मैदान पर वापस आना शुरू करने दो.. हम चयन के दृष्टिकोण से यह मानकर नहीं चल सकते कि यह संभव है.."

बता दें कि इस समय भातीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. डोमिनिका में भारत ने आखिरी बार टेस्ट मैच 2011 में खेला था. जिसमें कोहली और राहुल द्रविड़ दोनों बतौर खिलाड़ी टीम के सदस्य रहे थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi