क्रिकेट में आपका सबसे बड़ा सपना क्या है, भारत को सीरीज में हराना या वर्ल्ड कप जीतना? बाबर आजम ने दिया जवाब

Best Cricketing Dream of Babar Azam, बर आजम ने अपने सबसे बड़े  Cricketing Dream का खुलासा किया है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ इंटरव्यू के दौरान बाबर ने अपने सबसे बड़े सपने को लेकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam

Babar Azam on Best Cricketing Dream:  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने सबसे बड़े  Cricketing Dream का खुलासा किया है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ इंटरव्यू के दौरान बाबर ने अपने सबसे बड़े सपने को लेकर बात की है. जिसे वो हर हाल में पूरा करना चाहते हैं. शोटाइम विथ रमिज़ राजा के शो में जब पूर्व कप्तान ने बाबर ने पूछा कि "आपका Best Cricketing Dream क्या है. वर्ल्ड कप जीतना या भारत को सीरीज में हराना?" इस सवाल पर बाबर ने तुरंत ही रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि, "वर्ल्ड कप जीतना". बता  दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. 

ये भी पढ़े-  विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी कप्तान का यह सपना इस बार पूरा होगा या नहीं. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम ने 1-1 मैच जीता है. 

वहीं, बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान इतिहास रचा दिया है. बाबर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे सफल कप्तान बन गए हैं .

Advertisement

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान: 

बाबर आजम- 45 मैच
ब्रायन मसाबा- 44 मैच
असगर अफगान- 42 मैच
इयोन मोर्गन- 42 मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 41 मैच
रोहित शर्मा- 41 मैच

Advertisement

बता दें कि आयलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिालफ सीरीज पाकिस्तान के लिए काफी अहम होगा.  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.  22 मई से इंग्लैंड में यह सीरीज खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ने अपनी कमर कस ली है. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आजम खान, सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, अबरार अहमद, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, शादाब खान, उस्मान खान, अब्बास अफरीदी और आगा अली सलमान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ring Road Murder Case: Shubha Shankarnarayan की सजा बरकरार, क्यों बढ़ रहे ऐसे मामले | Supreme Court