IND vs PAK: ICC ने खारिज की PCB की मांग, अब एशिया कप से हटने का फैसला करता है पाकिस्तान तो क्या होगा?

No Handshake Controversy with Pakistan Team: भारत के खिलाड़ियों की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद PCB सकते में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
No Handshake Controversy:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार किया जिससे विवाद हुआ है
  • पाकिस्तान बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से शिकायत की.
  • पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को विरोध में देरी करने पर सस्पेंड कर दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Pakistan threatens to boycott Asia Cup match over handshake row: 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' ने बवाल मचाया हुआ है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान भारत के खिलाड़ियों की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद PCB सकते में है. पीसीबी भारत के इस कदम से चौंक गया है  और उसने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने ICC और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) से भी शिकायत की और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की. बोर्ड का मानना ​​था कि पाइक्रॉफ्ट ने अपने कर्तव्यों और खेल भावना की उपेक्षा की है. (IND vs PAK, No Handshake Controversy). लेकिन अब आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया है. यानी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पूरे टूर्नामेंट में बने रहेंगे. 

वहीं, दूसरी ओर ए स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने औपचारिक विरोध दर्ज कराने में देरी के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को भी सस्पेंड कर दिया है. पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो टीम एशिया कप के अगले मैचों का बहिष्कार कर सकती है. 

अब अगर पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार करता है तो क्या होगा?

पाकिस्तान 17 सितंबर को आखिरी लीग मैच में यूएई से खेलेगा. यूएई ने ओमान को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब 17 सितंबर को होने वाला मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला है. सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को यूएई को हर हाल में हराना होगा. अगर पाकिस्तान एशिया कप में यूएई वाले मैच का बहिष्कार करने का फैसला करते हैं, वॉकओवर यूएई को मिल जाएगा.

ऐसे में ओमान या यूएई में से कोई एक, जो टीम प्वाइंट्स टेबल में आगे होगी  वह टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करने में सफल हो जाएगी. भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुकी है. सुपर 4 का आगाज 20 सितंबर से होना है. बता दें कि  सुपर 4 में  वह टीम पहुंचेगी जो अपने-अपने ग्रुप से टॉप 2 में रहने में सफल रही है. 

जुर्माना या बैन का करना पड़ सकता है सामना

दूसरी ओर अगर पाकिस्तान एशिया कप से खुद को अलग करने का फैसला करता है तो उसे भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है, या फिर बैन का भी सामना करना पड़ सकता है. भले ही पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं. बहिष्कार के कारण पीसीबी को बड़ी वित्तीय हानि भी हो सकती है. ऐसे में उम्मीद कम ही है कि पाकिस्तान बोर्ड इस तरह का कोई फैसला करेगा. 

Featured Video Of The Day
Assam: ACS अधिकारी के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी, 90 लाख कैश और 1 करोड़ के गहने बरामद
Topics mentioned in this article