‘ये तो अपना लड़का है..' जब PM मोदी ने जडेजा के लिए धोनी से कहा था, ऑलराउंडर ने उस खास पल का किया खुलासा

Ravindra Jadeja PM Modi: भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. जडेजा की कमी टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट में खली, दरअसल, जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जब PM मोदी ने जडेजा के लिए धोनी से कहा

Ravindra Jadeja PM Modi: भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. जडेजा की कमी टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट में खली, दरअसल, जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन पटेल का परफॉर्मेंस उस लायक नहीं था, जिसके लिए उन्हें जडेजा की जगह टीम में रखा गया था. भले ही जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखेंगे. दूसरी ओर जडेजा को सीएसके ने रिटेन कर कर लिया है. यानि एक बार फिर रविंद्र जडेजा आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलेंगे. बता दें कि जडेजा हमेशा धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और जब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें आईपीएल रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान रिटेन किया तो उन्होंने धोनी के साथ अपनी एक खास तस्वीर भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, सबकुछ ठीक है..'

वहीं, अब जडेजा ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ अपनी और पीएम मोदी के साथ हुई पहली मुलाकात की यादों को शेयर किया है. जडेजा ने अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, 'साल 2010 में पहली बार मेरी और पीएम मोदी जी (PM Narednra Modi Ji) की मुलाकात हुई थी. उस समय वो गुजरात के सीएम थे. हमारा मैच उस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो रहा था. उस दौरान नरेंद्र मोदी जी भी आए थे. जब वो हमसे मिलने आए तो उन्होंने माही भाई (MS Dhoni) से मुझे देखकर कहा, 'यह तो हमारा लड़का है इसका ध्यान रखना.'

Advertisement

जडेजा ने आगे ये भी कहा कि, इतने बड़े व्यक्ति जब आपके बारे में अलग से बात करें तो अच्छा लगता है. मैं उस समय काफी खुश हुआ था. बता दें कि अब जडेजा अपनी चोट को ठीक करने के बाद अपनी फिटनेस पर फोकस किए हुए हैं. उम्मीद है कि वो आने वाले सीरीज और टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होंगे. अबतक जडेजा ने अपने करियर में 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Nz vs Ind, 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के हाथों रोहित शर्मा के इस मेगा रिकॉर्ड का बचना बहुत ही मुश्किल

Advertisement

277 रन बनाकर बल्लेबाज़ ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका, 15 तूफानी छक्के लगाकर गेंदबाज़ों को किया बेहाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike