रविचंद्रन अश्विन 'डायमंड डक' पर हुए आउट तो छिड़ी बहस ? जानें क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के होते हैं डक?

फैंस के मन में ये सवाल है कि गोल्डन डक और डक के बारे में तो आमतौर पर सुना है, लोकिन ये 'डायमंड डक' आखिर क्या है? आखिरकार क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के डक होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रविचंद्रन अश्विन 'डायमंड डक' पर हुए आउट तो छिड़ी बहस ? जाने क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के होते हैं डक?
नई दिल्ली:

What is Diamond Duck: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा. जहां पर बैंगलोर ने राजस्थान को उसी के घर में 112 रनों से हरा दिया. इसी मैच में राजस्थान के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन 'डायमंड डक' पर आउट हो गए. इसी के बाद से फैंस के मन में ये सवाल है कि गोल्डन डक और डक के बारे में तो आमतौर पर सुना है, लोकिन ये 'डायमंड डक' आखिर क्या है?  तो आज के इस स्पेशल आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के डक होते हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 59 रन पर ही ढेर हो गई. इसी बीच रविचंद्रन अश्विन को आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने धोनी स्टाइल में रन आउट किया. दरअसल रावत ने धोनी के साइन किए हुए दस्ताने इस मैच में पहने थे.और उन्होंने बिना देखे स्टंपस पर गेंद मारी जब अश्विन क्रीज़ में लौटने की कोशिश में थे और वे रनआउट हो गए. बता दें कि ऐसा कर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन इस सब के बीच अनलकी रहे रविचंद्रन अश्विन जो कि बिना कोई रन बनाए रनआउट हो गए. इसी को क्रिकेट में 'डायमंड डक' कहा जाता है. जब कोई बल्लेबाज़ बिना कोई रन बनाए नॉन स्ट्राइकिंग एंड से ही रन लेने की कोशिश में आउट हो जाए. उसी को 'डायमंड डक' कहा जाता है. 

आइए जानते हैं क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के डक होते हैं:

1. गोल्डन डक
 गोल्डन डक के बार में अक्सर सुनने को मिल जाता है. जब बल्लेबाज़ अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है तो इसे बल्लेबाज़ का गोल्डन डक पर आउट होना कहा जाता है. 

Advertisement

2. सिल्वर डक
सिल्वर डक कुछ कम ही इस्तेमाल किया जाता है. इसमें जब बल्लेबाज़ दूसरी गेंद पर शुन्य के स्कोर पर आउट हो जाए तो इसे सिल्वर डक कहा जाता है.

Advertisement

3. ब्रॉन्ज़ डक
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ब्रॉन्ज़ डक तब होता है जब बल्लेबाज़ अपनी पारी की तीसरी गेंद पर बिना रन के आउट हो जाता है. 

Advertisement

4. डायमंड डक
खेल में एक अदभुत डक भी होता है, जिसे डायमंड डक  कहा जाता है.डायमंड डक तब होता है जब एक बल्लेबाज रन आउट हो जाता है, टाइम आउट हो जाता है, या गेंद का सामना किए बिना ही आउट हो जाता है. लीगल डिलीवरी का सामना किए बिना आउट हो जाना डायमंड डक कहलाता है.
5. रॉयल डक
क्रिकेट में रॉयल डक खेल के इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज से जुड़ा है. रॉयल डक ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जीने वाली एशेज सीसीज़ खेली हो और उसमें पहली ही गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए हों. 

Advertisement

6. लाफिंग डक
क्रिकेट में लाफिंग डक तब होता है जब बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है और उसके विकेट के साथ ही पारी भी समाप्त हो जाती है. ऐसी अनोखी स्थिति को लाफिंग डक कहा जाता है.

7. ए पेयर 
डक की एक और प्रकार है पेयर डक, जहां एक ही मैच (टेस्ट या फर्सट क्लास मैच) की दोनों पारियों में किसी भी तरह के डक पर बल्लेबाज़ आउट हो जाता है तो इसे  क्रिकेट में 'ए पेयर डक' कहा जाता है.

8. किंग पेयर
एक किंग पेयर डक एक और तरह का डक भी है, जहां बल्लेबाज़ एक ही मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट हो जाता है.

9. बैटिंग हैट्रिक
बैटिंग हैट्रिक ऐसा डक है जिसके बारे में ना के बराबर सुनने को मिलता है. इसमें जब बल्लेबाज़ किसी भी टेस्ट सीरीज़ में लगातार तीन पारियों में तीन गेंदों पर,  तीन बार आउट हो जाता है तो इसे बैटिंग हैट्रिक कहा जाता है.

क्रिकेट में 9 प्रकार के डक सामान्यत होते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान | Breaking News