Womens T20 World Cup के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम, पाकिस्तान भी बना हुआ है रेस में, जानें पूरा समीकरण

India Womens T20 World Cup semis qualification scenario: इंग्लैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को हार मिली जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच आयरलैंड से खेलना है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

India Womens T20 World Cup semis qualification scenario: इंग्लैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को हार मिली जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच आयरलैंड से खेलना है. आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत ही टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान को 3 रनों से हार झेलनी पड़ी है जिससे भारत को फायदा मिला है. 

ऐसे पहुंच सकती टीम इंडिया सेमीफाइनल में
भारतीय महिला टीम के पास इस समय 4 अंक के साथ अपने ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है. इंग्लिश टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है. अब पाकिस्तान और भारत में से वह दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला होना है. पाकिस्तान को पिछले मैच में वेस्टइंडीज से हार मिली, अब पाक टीम के पास 2 अंक हैं. पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ होना है. यदि भारतीय टीम आयरलैंड को हरा देती है और पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से हार जाती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

पाकिस्तान के पास भी है मौका
यदि पाकिस्तान अपना आखिरी मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो उसे दुआ करनी होगी कि भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ मैच में हार मिले जिससे पाकिस्तान और भारत के अंक बराबर हो जाएंगे, ऐसे में रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा. बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान का रन रेट भारत से बेहतर हैं, ऐसे में यदि भारत अपना आखिरी मैच हारती है और पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा देती है तो फिर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. 

आयरलैंड को हरा सकती है टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम 20 फरवरी को अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच को भारत हर हाल में जीतना चाहेगी, जीत ही नहीं बल्कि टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच को जीतने की कोशिश करेगी, जिससे रन रेट बेहतर बन सके और पाकिस्तान का पत्ता कट जाए.

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar के बाद कौन? क्या Sharad Pawar के साथ फिर एक होगी NCP?| Succession Mystery | jay and Parth