कितने बुरे हाल हो गए जॉनी बैर्यस्टो के, सोशल मीडिया बहुत बुरी तरह से बरसा

Jonny Bairstow: शुरुआती छह ओवरों में बैर्यस्टो के बल्ले पर जंग लगा दिखाई पड़ा. और इस पर जो सोशल मीडिया का गुस्सा उन पर फूटा, वह आपके सामने है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में करोड़ों फैंस हर दिन किसी न किसी को तो निशाना बनाते ही हैं. और शनिवार को सोशल मीडिया के निशाने पर आए इंग्लिश आतिशी बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो, जो दस में से एक-दो बार ही बरसते दिखते हैं, बाकी में गायब हो जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के खिलाफ जॉनी के हिस्से में एक और विफलता आई. चहल का शिकार होने से पहले पारी शुरू करने आए बैर्यस्टो ने 19 गेंदों पर एक चौके से 15 रन का योगदान दिया, लेकिन वास्तव में आउट होने से पहले ही सोशल मीडिया उनके सिर पर बुरी तरह से सवार हो गया था. और इसकी वजह थी बैर्यस्टो का पावर-प्ले में बहुत ज्यादा धीमा खेलना या पंजाब के लिए स्कोर न बना पाना. शुरुआती छह ओवरों में बैर्यस्टो के बल्ले पर जंग लगा दिखाई पड़ा. और इस पर जो सोशल मीडिया का गुस्सा उन पर फूटा, वह आपके सामने है. 

देखिए कि यह प्रशंसक बैर्य़स्टो की धीमी बल्लेबाजी को लेकर खफा है

यह फैन तो बैर्यस्टो के साथ एक और खिलाड़ी को टीम से बाहर खदेड़ने की मांग कर रहा है

Advertisement

इतनी धीमी बल्लेबाजी होगी, तो सवाल तो उठेंगे ही उठेंगे

Advertisement

चाहे इंग्लैंड के हों,या पंजाब की टीम, हाल बिल्कुल एक जैसे ही हैं

ऐसे मीम्स की कमी नहीं है. जाहिर है कि जब हाल इतना बुरा होगा, तो फिर सोशल मीडिया कहां छोड़ने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Train Viral Video: AC Coach के नीचे पहियों के बीच लेटकर Itarsi से Jabalpur चला आया, ऐसे पकड़ा गया