Video: 'सुपरमैन' की तरह कैच लेने के लिए हवा में लहराने लगे मार्नस लाबुशेन, देखकर खुली की खुली रह जाएगी आंखें

Marnus Labuschagne Catch viral: बॉक्सिंग टेस्ट मैच (Australia v South Africa boxing day Test) के पहले दिन मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस कैच को देखकर आखें खुली की खुली रह जाएगी

Marnus Labuschagne Catch viral: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Australia v South Africa boxing day Test) के पहले दिन मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया. मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में Marnus Labuschagne ने पहले तो साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को रन आउट कराया फिर खाया ज़ोंडो का एक ऐसा कैच लपक लिया जिसकी तारीफ जितनी भी की जाए कम है. दरअसल, लाबुशाने ने हवा में डाइव मारकर सुपरमैन अंदाज में कैच लपक लिया. बैटर ज़ोंडो ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कवर डाइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में लहराने लगी. 

ऐसे में लाबुशाने ने हवा में डाइव मारकर एक कमाल का कैच लपक लिया. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह कैच इतना कमाल का था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने ट्विटर पर शेयर करनी पड़ी. यूं तो क्रिकेट जगत में कई कैच असाधारण होते हैं लेकिन यकीनवन लाबुशाने द्वारा लिया गया यह कैच बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिया गया अबतक का सबसे अदूभूत कैच है. लाबुशाने के कैच की खूब तारीफ हो रही है. 

वहीं, टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एक बार फिर पर्थ टेस्ट मैच की तरह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम कस किया. साउथ अफ्रीका के 5 विकेट 67 रन पर ही गिर गए थे. 

Advertisement

बता दें कि मार्नस लाबुशेन एक और जहां अपनी फील्डिंग से महफिल लूट रहे हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं. लाबुशेन के लिए यह साल शानदार रहा है. अबतक 943 रन इस साल लाबुशेन टेस्ट में बना चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Video: बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चखना पड़ा विराट के गुस्से का स्वाद, इस हरकत पर भड़के किंग कोहली

“क्या Pant ने नींद की गोली खा ली थी?”, Virat से पहले Axar को बैटिंग देने पर दिग्गजों ने जताई नाराजगी

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Road Accident: पटना में भयंकर सड़क हादसा, 16 से 17 लोगों को रौंदा
Topics mentioned in this article