World Cup 2019, WI vs NZ: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

World Cup 2019, WI vs NZ: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

West indies vs New Zealand : कार्लोस ब्रेथवेट ने विंडीज के लिए शतकीय पारी खेली

मैनचेस्टर:

विश्व कप (World Cup) में न्‍यूजीलैंड ने के एक रोमांचक मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 5 रन से हरा दिया है. यह न्‍यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है. यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेले गया था. वहीं, इस हार के साथ ही कैरेबियाई टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और कप्‍तान केन विलियमसन (148) के उम्‍दा शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम 49 ओवर में 286 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट (101) ने शतकीय पारी तो खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, क्रिस गेल और हेटमायर के आतिशी अर्द्धशतकों से खुद को शुरुआती झटकों से उबार लिया था.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विलियमसन के शानदार 148 और रॉस टेलर 69 रनों विंडीज के सामने जीत के लिए 292 रन का टारगेट रखा. विंडीज से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब शेल्डन कॉट्रेल ने अपने पहले ही ओवर में कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल को चलता कर दिया. ये दोनों ही खाता नहीं खोल सके. लेकिन इसके बाद विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़कर शुरुआती झटकों से उबारते हुए एक बड़े स्कोर का आधार रख दिया.  इस आधार को एक छोर पर कप्तान विलियमसन ने लगातार और बढ़ाए रखना जारी रखा, तो जेम्स नीशम ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया. इससे कीवी टीम कोटे के 50 ओवरों 8 विकेट खोकर 291 रन तक पहुंचने में कायमाब रही. 

विकेट पतन: 0-1 (गप्टिल, 0.1), 7-2 (मुनरो, 0.5), 167-3 (टेलर, 34.3), 210-4 (लैथम, 41.5), 251-5 (विलियमसन, 46.3), 270-6 (ग्रैंडहोम, 48.1), 291-7 (सैंटनर, 49.5), 291- 8 (नीशम, 49.6)


इससे पहले  विंडीज ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. चलिए दोनों टीमों की इलेवन के बारे में जान लीजिए. 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट

विंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, ओशाने थॉमस, केमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल

VIDEO:  धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com