भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 64/4 वेस्टइंडीज़, जीत के लिए 60 गेंदों पर 125 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन हासिल किया|

9.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

9.3 ओवर (2 रन) इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से दो रन हासिल किये|

9.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

8.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का मन बनाया| बॉल ग्लव्स को लगकर कीपर के बाँए ओर गई जहाँ से कार्तिक ने बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|

8.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|

8.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|

8.3 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!! पटकी हुई गेंद का इंतज़ार कर रहे हैं बल्लेबाज़ और उन्हें जब वैसी ही गेंद मिल रही है तो उसे दर्शकों के बीच भेज रहे हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

8.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|

रोवमन पॉवेल अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

7.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! डेड प्लम्ब!! मेज़बान टीम के कप्तान निकोलस पूरन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट| काफी मुश्किल में नज़र आती हुई मेज़बान टीम यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने बिना समय गंवाने हुए ऊँगली उठाया और आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 50/4 वेस्टइंडीज़|

7.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विंडीज़ टीम का 50 रन पूरा हुआ!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेला| एक रन हो गया|

7.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर पूरन ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

6.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

6.5 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

6.4 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी बीच फील्डर के पास रन आउट करने का मौका था लेकिन गेंद को सीधा स्टंप्स पर थ्रो नहीं मार सके यहाँ पर!! ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से खेलकर एक रन ले लिया|

6.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

6.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर पुल शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर शरीर की ओर धीमी गई और थाई पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|

5.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|

5.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

5.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

5.1 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर हेटमायर ने पॉइंट की ओर कट किया गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम