भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़... 

इसी बीच वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें ओडियन स्मिथ ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स और हेडन वॉल्श के हाथ 1-1 सफलता आई| ऐसे में अब देखना होगा की मेज़बान टीम अपनी पॉवर हिट्स वाली ताक़त के साथ इस 192 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आती है| या फिर भारतीय टीम विकटों को जल्दी-जल्दी हासिल करते हुए जीत के स्वाद को एक बाद फिर से चख़ लेती है|  

हालाँकि अभी भी भारत के पास काफी ख़तरनाक बल्लेबाज़ बचे हुए थे जिनमे से दो क्रीज़ पर मौजूद थे| ख़ुद कप्तान हार्दिक तो संजू कुछ बाउंड्री लगाकर खेल ही रहे थे कि ख़राब रौशनी के कारण मुकाबले को रुका गया| हालाँकि कुछ देर बाद जब मौसम साफ़ हुआ तो बल्लेबाज़ अपनी पारी को आगे बढ़ाने क्रीज़ पर आए लेकिन इसी बीच संजू को ओडियन स्मिथ ने क्लीन बोल्ड कर दिया| ऐसे में अब करीब 28 गेंदों का खेल बचा हुआ था जिसमे हार्दिक और कार्तिक की कोशिश थी कि टीम के स्कोर को 200 के पार ले जाया जाए तभी एक ख़राब शॉट खेलकर कार्तिक एलबीडबल्यू आउट हो गए| जिसके बाद हार्दिक ने ज़रूर कुछ सिक्स लगाया लेकिन वो भी अंतिम के ओवर में रन आउट हो गए| इसके बाद सिंगल और डबल के मदद से भारतीय टीम का स्कोर 188 रनों तक पहुँच गया|

भारतीय कप्तान बदला लेकिन खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज़ नहीं बदला!! श्रेयस अय्यर के द्वारा 64 रनों की खेली गई अर्धशतकीय पारी और कप्तान हार्दिक के बल्ले से अंत में आई आतिशी पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने 189 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई हार्दिक की सेना के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए थे| हालाँकि इसी बीच ईशान किशन (11) ने ज़रूर अपना विकेट गँवा दिया लेकिन फिर दीपक हूडा (38) ने आकर अपना वही रूप दिखाया जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ अपनाया था| अय्यर और दीपक के बीच काफी तेज़ी से दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई| भारत ने 11वें ही ओवर में 110 रनों के स्कोर को पार कर लिया था| तभी मेज़बान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने हेडन वॉल्श को गेंद थमाई और उन्होंने हूडा को पवेलियन की ओर चलता किया| जिसके कुछ देर बाद ही अर्धशतक बनाकर क्रीज़ पर खेल रहे अय्यर को भी होल्डर ने अपना शिकार बना लिया|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्मिथ के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 8 रन ही इस ओवर में दिए| 188 रनों पर भारत की पारी का अंत हुआ| यानी अब वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा गया है| बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, एक ही रन मिल पाया|

19.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद इस मोड़ पर आई| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

अवेश खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट इस ओवर में गिर गई| खतरनाक अक्षर को जाना होगा वापिस| पॉइंट फील्डर द्वारा कैच ले लिया गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर शॉट लगाने गए| बल्ले पर स्लाइस होने के बाद पॉइंट फील्डर के हाथों में चली गई गेंद जहाँ से पूरन द्वारा एक आसान सा कैच देखने को मिला| 187/7 भारत|

19.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट अक्षर द्वारा लगाया गया| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! ग़लत समय पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका| एक बढ़िया रन आउट अपनी ही गेंद पर स्मिथ द्वारा किया गया| जड़ में डाली गई गेंद को अक्षर ने सामने की तरफ खेला| बॉल टप्पा खाकर स्मिथ के ऊपर से निकल रही थी और उन्होंने छलांग लगाकर गेंद को रोका और इस दौरान हार्दिक क्रीज़ के बाहर थे| गेंदबाज़ द्वारा पीछे मुड़कर थ्रो किया गया और हार्दिक क्रीज़ के बाहर पाए गए| अम्पायर का फैसला आउट का आया| 181/6 भारत|

स्लो ओवर रेट के चलते अब विंडीज़ टीम को इस आखिरी ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर घेरे के अंदर रखना होगा...

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस फ्री हिट गेंद पर| जड़ में बॉल को डाला, अक्षर ने मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक ही रन आया|

18.6 ओवर (2 रन) नो बॉल और अगली गेंद फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे जेसन| बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा सिंगल मिला| इस गेंद पर वैसे कुल दो रन आये|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बिगी!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को लेग साइड की ओर काफी ज्यादा ऊपर हवा में खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद मिड विकेट के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! अब बड़े रन्स इस ओवर के आते हुए| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| हार्दिक के सामने अब होल्डर दबाव में आ गए हैं|

18.3 ओवर (6 रन) शॉट!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| अब अटैकिंग मूड से बल्लेबाज़ी करते हुए हार्दिक!! खड़े-खड़े शॉट लगाया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिरी छह रनों के लिए|

18.2 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद| फुल आउट साइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ हार्दिक के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं| कोई रन नहीं हुआ|

18.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को हार्दिक ने मिड विकेट की दिशा में खेला और रन पूरा किया| 162/5 भारत| महज़ 12 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

17.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

17.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेल्जर सिंगल लिया|

17.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! 12 रन बनाकर कार्तिक लौटे पवेलियन| बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! कार्तिक तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| लो फुल टॉस गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गए| गेंद डिप हुई और बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पिछले पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को हिट कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 158/5 भारत|

17.2 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

16.6 ओवर (0 रन) चतुराई भरी गेंदबाजी| बल्लेबाज़ को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करता हुआ देख बाहर डाल दी गेंद| कार्तिक ने वाइड का सोचकर उसे लीव कर दिया लेकिन अम्पायर ने वाइड का इशारा नहीं किया| कोई रन नहीं हुआ| कार्तिक काफी देर खड़े रहकर अम्पायर की तरफ देखते रह गए|

16.5 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन बीट हो गए| रन की मांग थी लेकिन कीपर ने ऐसा करने से रोक दिया|

16.4 ओवर (2 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया शॉट!! कार्तिक ऑन फायर!! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

16.2 ओवर (0 रन) हाई फुल टॉस गेंद| कवर्स की तरफ खेला लेकिन किनारा लेकर टप्पा खाने के बाद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

16.1 ओवर (4 रन) चौका! कार्तिक के बल्ले से आई शानदार बाउंड्री!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर जाकर स्वीप किया गेंद को लेग साइड पर और गैप हासिल करते हुए चौका बटोर लिया| पिछले मुकाबले में कुछ इसी तरह से आउट हुए थे  लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं हुआ|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की दिशा में खेला और गैप से एक रन पूरा किया| 146/4 भारत|

15.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर हार्दिक ने खेलकर एक रन पूरा किया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! 15 रन बनाकर संजु के विकेट का हुआ पतन| विकेट लाइन की गेंद को रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर खेलना चाहते थे| गेंद शायद उनके अनुमान से अधिक तेज़ गति से आई और बल्ले को बीट करते हुए ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| संजू काफी देर क्रीज़ पर ही खड़े रहे मानो उनको लगा कि ये क्या हो गया| भारत को ब्रेक के ठीक बाद एक बड़ा झटका लग गया| 142/4 भारत|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Metro In Dino Review: मेट्रो इन दिनों देखने जाएं या नहीं? जानिए Film की सारी खूबियां और खामियां