भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच क्वींन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन - त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर गिल ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और एक रन हासिल कर लिया| 10 ओवर के बाद 45 बिना किसी नुकसान के भारत|

9.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे गए| बल्लेबाजों ने इसी बीच दो रन ले लिया|

9.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

9.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद पर धवन ने ज़ोर से डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| बाउंड्री लाइन पर खिलाड़ी मौजूद, एक रन ही मिल पाया|

9.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पॉवर प्ले तो चल रहा है लेकिन जोख़िम नहीं उठाना चा रहे हैं भारतीय सलामी बल्लेबाज़ यहाँ पर| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

8.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.3 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| रन नहीं हो सका|

8.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिस गिल ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|

7.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| 8 ओवर के बाद 37 बिना किसी नुकसान के भारत|

7.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

7.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी देर से आगे निकलकर इस तरह से शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे गब्बर लेकिन इस दफ़ा गैप निकालने में कामयाब हो गए!! आगे आकर कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से ड्राइव किया| तेज़ी से गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

6.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद पर गिल ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आया|

6.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

6.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए गिल ने सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते गिल!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे शुभमन वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|

5.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए दो रन हासिल किया|

5.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और एक रन निकाला|

5.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi