WI vs IND 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को दी 5 विकेट से शिकस्त, ओबेद मैककॉय बने प्लेयर ऑफ द मैच

West Indies vs India, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
WI vs IND 2nd T20I: ऋषभ पंत फिर से एक मौका चूक गए
सेंट किट्स:

West Indies vs India, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है.  बायें हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के छह विकेट के बाद ब्रेंडन किंग की अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में सोमवार को यहां भारत को  पांच विकेट से हराकर पांच मैचों सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मैन ऑफ द मैच मैकॉय ने चार ओवर में 17 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

किंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद में आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी में 68 रन बनाये. आखिरी ओवरों में विकेटकीपर डेवन थॉमस ने 19 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन पर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

SCORECARD

 विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम में एक बदलाव भी है. रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान इलेवन में शामिल हुए थे. मैच में 


भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. सूर्यकुमार यादव 3. श्रेयस अय्यर 4. ऋषभ पंत (कप्तान) 5. हार्दिक पांड्या 6. रवींद्र जडेजा 7. दिनेश कार्तिक 8. आर. अश्विन 9. आवेश खान 10. भुवनेश्वर कुमार 11. अर्शदीप सिंह 

Advertisement

वेस्टइंडीज: 1. निकोलस पूरन (कप्तान 2. कायले मायर्स 3 ब्रैंडन किंग 4. जेसन होल्डर 5. रोवमैन पोवल 6. शिमरोन हेटमायर 7. डेवोस थॉमस 8. अकील हुसैन 9. ओडेन स्मिथ 10. अल्जारी जोसेफ 11. ओबेड मैक्कॉय

Advertisement

West Indies vs India, 2nd T20I Live Cricket Score Commentary



Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Shiv Sena MLA | PM Modi | Delhi NCR Rain | Gujarat Bridge Incident