इस फील्डर के सामने मैदान पर ही नतमस्तक हुईं वेस्टइंडीज की विकेटकीपर, स्पेशल VIDEO में देखिए क्या हुआ था

पहला कैच उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी में एलिसा हीली के रूप में मिला जिनको इन्होंने कॉट एंड बोल्ड किया. इसके बाद दो कैच उन्होंने स्लिप में फील्डिंग करते हुए पकड़े.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (WI vs AUS) के बीच में आईसीसी महिला विश्वकप (ICC Womens World Cup) में वेस्टइंडीज के फील्डरों ने विकेट मिलने के बाद शानदार तरीके से जश्न मनाया. जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वर्ल्डकप के इस 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया. इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज और विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल (Shemaine Campbelle)के बीच जश्न का वीडियो काफी वायरल रहा है. 

यह पढ़ें- 7 दिन के बाद फवाद आलम ने खेली पहली गेंद, 145 kph की SPEED से हुआ सामना, फिर VIDEO में देखिए हाल

Advertisement

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जश्न के इस वीडियो के पीछे की  कहानी क्या है, क्योंकि विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल हेले मैथ्यूज  के सामने घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़ रही हैं. दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के तीन ही बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हो पाई और वो ऑस्ट्रेलिया ने 58 रनों पर ही खो दिए थे. कमाल की बात ये रही कि तीनों विकेट के लिए कैच वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज ( Hayley Matthews) के हाथों में गए. 

Advertisement
Advertisement

पहला कैच उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी में एलिसा हीली के रूप में मिला जिनको इन्होंने कॉट एंड बोल्ड किया. इसके बाद दो कैच उन्होंने स्लिप में फील्डिंग करते हुए पकड़े. इसलिए विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल तीसरी कैच पकड़ने के बाद उनको हाथ जोड़कर बधाई दे रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 45 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 30 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने  अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज अभी सिर्फ अपने दो शुरुआती मुकाबले जीते हैं. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Ziya Ur Rehman Barq ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा, कहा- मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा