भारत को चुनौती देने के लिए वेस्टइंडीज टीम ने 2 साल बाद बुलाया इस दिग्गज को, पहले टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान

WI vs IND 1st Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ टक्कर लेने के लिए वेस्टइंडीज टीम ने अपने पुराने दिग्गज को टीम में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

WI vs IND 1st Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ टक्कर लेने के लिए वेस्टइंडीज टीम ने अपने पुराने दिग्गज को टीम में शामिल किया है. भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने हकीम कॉर्नवाल को टीम में शामिल किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला  था. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है. 

पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम-

क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन

ट्रैवलिंग रिजर्व - टेविन इमलाच और अकीम जॉर्डन 

बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में क्वालीफाई करने से चूक गए हैं. जिसके कारण अब वेस्टइंडीज की टीम अपना पूरा फोकस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लगाएगी. वेस्टइंडीज की टीम भारत को चुनौती देने के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगी. 

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच की 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
कार्यक्रम इस प्रकार है:

Advertisement

12-16 जुलाई, डोमिनिका में पहला टेस्ट

20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में

27 जुलाई, पहला वनडे बारबडोस में

29 जुलाई, दूसरा वनडे बारबडोस में

एक अगस्त, तीसरा वनडे त्रिनिदाद में

तीन अगस्त, पहला टी20 त्रिनिदाद में

छह अगस्त, दूसरा टी20 ग्याना में

आठ अगस्त, तीसरा टी20 ग्याना में

12 अगस्त, चौथा टी20 लॉडरहिल (अमेरिका)

13 अगस्त, पांचवां टी20 लॉडरहिल (अमेरिका) में

--- ये भी पढ़ें ---

* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के बेटे Nishant ने Tejashwi Yadav और Bihar Elections को लेकर क्या कहा? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article