"अगर धोनी हमारी लीग में खेलते हैं, तो यह गौरव की बात", ग्रीम स्मिथ ने कहा, यह अड़ंगा है एमएस की राह में

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के दक्षिण अफ्रीकी T20 लीग में खेलने को लेकर पहले भी चर्चा हुई थी और एक बार फिर से हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं
नई दिल्ली:

पिछले साल जब चेन्नई सुपर किंग्स की दक्षिण अफ्रीकी लीग टीम के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) के खेलने की चर्चा खासे जोर-शोर से उठी थी. और फिर से कुछ ऐसी ही बातें हो रही हैं. इस पर दक्षिण अफ्रीकी लीग के कमिश्नर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने साफ करते हुए कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का हमारी लीग में खेलना बीसीसीआई (BCCI) का विशेषाअधिकार है. जहां दुनिया के तमाम बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे रहे हैं, तो वहीं भारतीय बोर्ड ने इस बाबत अपने खिलाड़ियों के लिए सख्ती के साथ "नहीं" की नीति बनायी हुई है. इस बाबत नियम साफ है कि बीसीसीआई से संभी तरह के संबध तोड़ने के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग का हिस्सा बन पाएगा. बोर्ड ने केवल संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को ही विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दी है और उन्होंने इसका लुत्फ भी उठाया है. संन्यास का मतलब आईपीएल से भी संन्यास है और यही वजह रही कि धोनी दक्षिण अफ्रीकी लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स (JKS) हिस्सा नहीं बन सके. मतलब साफ है कि धोनी को किसी भी विदेशी लीग में खेलने का हिस्सा बनने के लिए उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना अनुबंध खत्म करना होगा. भारत के लिए तो वह पहले से ही संन्यास ले चुके हैं.

इस बाबत स्मिथ से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के नियम के बावजूद इस बात की उम्मीद है कि एमएस भविष्य में दक्षिण अफ्रीका सुपर लीग का हिस्सा बनेंगे. निश्चित ही, एमएस जैसे खिलाड़ी का जुड़ना हमारे लिए बहुत ही शानदार बात होगी, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम हमेशा ही बीसीसीआई के साथ सम्मान के साथ काम करते हैं. तथ्य यह है कि हमने भारतीय बोर्ड के साथ एक शानदार कामकाजी रिश्ता स्थापित किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है.  पूर्व कप्तान बोले कि मेरा मतलब यह है कि आईपीएल या विश्व कप जैसी स्पर्धाएं आयोजित करने का बीसीसीआई के पास गहन अनुभव है. और दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के लिए यह रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण है. अपनी नजर से हम इसे कुछ ऐसे ही देखते हैं. 

स्मिथ ने कहा कि हम अपनी लीग को एक युवा और ऊर्जा से भरपूर और एक प्रतिस्पर्धी लीग बनाना चाहते थे.  इसमें कोई दो राय नहीं कि एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी के जुड़ने से लीग का खासा महत्व बढ़ेगा. इस पेशे में एमएस पिछले कई सालों से बेहत प्रदर्शन किया है और इसे बरकरार रखा है. अगर एमएस हमारी लीग से जुड़ते हैं, तो इससे प्रतियोगिता का स्तर बढ़ेगा और हमें इस पर गर्व होगा. अगर आगे कभी उन्हें जोड़ने का मौका मिलता है, तो निश्चित ही हम धोनी से संपर्क साधेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Ind vs Nz Odi: ऐसी दिखेगी दूसरे वनडे मुकाबले की Playing 11, इस घातक खिलाड़ी की होगी एंट्री!

IND vs NZ 2nd ODI: कब और कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का 2nd वनडे लाइव, जानिए डिटेल्स

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
UP By Election: Akhilesh Yadav का दावा, Survey जो कहता है वैसा नहीं होता है