World Cup 2023 Final, Rohit Sharma: "हमने उसे बाहर रखने के बारे में..." मोहम्मद शमी को शुरू के मैचों से बाहर रखने पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Rohit Sharma: भारत के प्रदर्शन में शमी का योगदान अहम रहा है. निश्चित रूप से रोहित ने अच्छी शुरूआत दी और विराट कोहली ने शानदार लय दिखायी लेकिन ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ ने एक के बाद एक मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम को पस्त किया. रोहित ने स्वीकार किया कि इस तेज गेंदबाज को बाहर रखना आसान नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India vs Australia World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा ने शमी को लेकर बयान दिया है

India vs Australia World Cup 2023 Final: कभी कभार टीम की जरूरतों को देखते हुए टीम प्रबंधन को कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा अगर संबंधित खिलाड़ी मोहम्मद शमी जैसा 'टीम मैन' हो तो इस तरह के फैसले करना आसान हो जाता है. शमी विश्व कप में भारत के पहले चार मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन आल राउंडर हार्दिक पंड्या की चोट के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अंतिम एकादश में चुना गया. इसके बाद से उन्होंने 23 विकेट झटक लिये हैं जिसमें से तीन बार पांच विकेट हासिल किये और यह प्रदर्शन वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

भारत के प्रदर्शन में शमी का योगदान अहम रहा है. निश्चित रूप से रोहित ने अच्छी शुरूआत दी और विराट कोहली ने शानदार लय दिखायी लेकिन ‘अमरोहा एक्सप्रेस' ने एक के बाद एक मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम को पस्त किया. रोहित ने स्वीकार किया कि इस तेज गेंदबाज को बाहर रखना आसान नहीं था.

Advertisement

उन्होंने कहा,"विश्व कप के शुरूआती हिस्से में उसे नहीं खिलाना बहुत मुश्किल था, वह हमारा सीनियर गेंदबाज हैं लेकिन वह हमेशा टीम के लिए मौजूद था. वह मोहम्मद सिराज की मदद की लिये मौजूद था, वह जिस तरह भी जसप्रीत बुमराह की मदद कर सकता था, उसके लिए मौजूद था. रोहित ने कहा, "वह पूरी तरह से 'टीम मैन' है."

Advertisement

रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन ने शमी को स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि वह अंतिम एकादश से बाहर क्यों हैं. उन्होंने कहा,"हमने उसे बाहर रखने के बारे में उससे बात की थी. वह अपनी गेंदबाजी पर काम करता रहा. हर कोई नतीजे देख सकता है."

Advertisement

कप्तान ने कहा कि शमी के प्रदर्शन ने दिखाया कि वह मानसिक रूप से किस स्थिति में है. उन्होंने कहा,"यह दिखाता है कि वह विश्व कप से पहले और अब भी मानसिक रूप से किस स्थिति में था. यह आसान नहीं है कि आप टीम का हिस्सा नहीं हों और फिर टीम में शामिल हो और वही काम करो जो वह हमारे लिए करता रहा है, यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है." टीम खेल में व्यक्तिगत पसंद नापसंद की कोई जगह नहीं होती और 'थिंक टैंक' बिना तर्क के कोई फैसला नहीं लेता.

Advertisement

उन्होंने कहा,"जब आप टीम खेल खेलते हो तो लोग समझते हैं कि कुछ मौकों पर कुछ खिलाड़ियों को क्यों नहीं खिलाया गया क्योंकि अंतिम एकादश में सही संयोजन बनाने में काफी योजना होती है. यह परिस्थितियों, प्रतिद्वंद्वी पर निर्भर करता है और आप किस तरह का संतुलन बनाना चाहते हो." रोहित ने कहा,"यह बस इतना ही था और एक बार उसके लिए मौका बना तो उसने कर दिखाया. हम उसके प्रदर्शन में यह देख सकते हैं."

भारत की गेंदबाजी लाइनअप में पंड्या की जगह लेने के बाद से तेज गेंदबाज शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर 7 विकेट झटके और भारत को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचाया. विश्व कप नॉकआउट गेम में सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. शमी ने वनडे विश्व कप में सिर्फ 17 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. वह वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS World Cup Final: क्या अश्विन बनेंगे एक्स फैक्टर, फाइनल में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ऐसा बन रहा समीकरण

यह भी पढ़ें: World Cup Final: "आप बस दुआ करें..." आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा अकेले बदल देंगे पूरा मैच, बस करना होगा ये काम

Featured Video Of The Day
India China Relations: Kazan में PM Modi- Xi Jinping की मुलाकात के बाद China ने फिर दिखाई चालाकी