"हमने इसे हासिल कर लिया", कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि मुंबई ने मेगा ऑक्शन में क्या पॉजिटिव हासिल किया

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बल्ला इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आग उगल रहा है..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आग उगल रहा है. उनके बल्ले से बहुत ही प्रचंड शॉट देखने मिल रहे हैं. अब पांड्या ने कहा है कि यूएआई (UAE) के शहर जेद्दा में पिछले दिनों हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में उनके लिए जिस तरह से चीजें हुईं, उस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का ‘सही मिश्रण' ढूंढ लिया है स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने कहा कि उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रखने की स्पष्ट योजना थी.

पांड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए मुंबई इंडियंस के वीडियो में कहा, ‘मैं टेबल (बोली लगाने वाले लोग) के संपर्क में था कि हम किसके लिए बोली लगाने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि हमने नीलामी में काफी अच्छा किया और टीम अच्छी दिख रही है.' उन्होंने कहा,‘हमने सही मिश्रण ढूंढ लिया है. हमारे पास बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) वापस आया है, दीपक चाहर भी है और साथ ही बिल जैक्स, रॉबिन मिंज और रिकेलटन जैसे युवा खिलाड़ी हैं.'

Photo Credit: Hardik Pandya Social

पांड्या ने कहा,‘इसलिए मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया. हमने सभी विभागों पर ध्यान दिया है.' पांड्या ने स्वीकार किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया रोमांचक है लेकिन भावनाओं को काबू में रखना महत्वपूर्ण है, विशेषकर उस विशेष खिलाड़ी के लिए जाते समय जिसकी टीम को सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा,‘नीलामी की गतिशीलता हमेशा मुश्किल होती है. जब आप इसे लाइव देख रहे होते हैं, तो यह बहुत रोमांचक होता है और भावनाएं हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती हैं क्योंकि आप किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.'

Advertisement

कप्तान ने कहा, ‘लेकिन कभी-कभी आप पिछड़ जाते हैं. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम बहुत भावुक नहीं हों क्योंकि अंत में हमें एक पूरी टीम बनानी होती है.' मुंबई की टीम ने कई अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) युवा खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें नमन धीर, रॉबिन मिंज, विग्नेश पुथुर, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जॉन जैकब्स, वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा, राज अंगद बावा, श्रीजीत कृष्णन और अश्विनी कुमार शामिल हैं. इन युवाओं का जिक्र करते हुए पांड्या ने उनसे कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया और कहा कि मुंबई इंडियंस, के पास उन्हें शीर्ष क्रिकेटरों के रूप में विकसित करने में मदद करने के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह का अंक '26' से अनोखा कनेक्शन | News Headquarter
Topics mentioned in this article