WCL 2024: सेलिब्रेशन के बीच रॉबिन उथप्पा पर भड़के युवराज सिंह, सबके सामने की ऐसी हरकत, Video Viral

Yuvraj Singh and Robin Uthappa viral video: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yuvraj Singh and Robin Uthappa viral video:

WCL 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में अंबाती रायडू ने शानदार अर्दशतकीय पारी खेली तो वहीं, युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन बनाकर इंडियैं चंपियंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि फाइनल मैच में पहले पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 156 रन बनाए थे जिसके बाद इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. फाइनल में शानदार अर्धशतक जमाने वाले रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं, युसूफ पठान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. 

कैमरे के सामने आ गए रॉबिन उथप्पा
बता दें कि खिताब जीतने के बाद एक ऐसा पल आया जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, जब भारतीय खिलाड़ी कप के साथ सेलिब्रेशन मना रहे थे तो उसी दौरान क्रिकेटरों के बच्चे भी साथ में मिलकर सेलिब्रेशन की तस्वीर खिंचवा रहे थे. ऐसे में जब तस्वीर खिंचवाई जा रही थी, तब रॉबिन उथप्पा कैमरे के बीच में आ गए. जिससे युवी की तस्वीर कैमरे के सामने नहीं आ पा रही थी. जिसे देखकर युवी ने उथप्पा के माथे पर हाथ से चांटा मारकर उथप्पा को कैमरे के सामने से हटने को कहा, एक बार को उथप्पा चौंक गए कि उनके माथे पर किसने मारा है लेकिन फिर युवी को रॉबिन शांत रहे और उन्हें समझ में आ गया कि युवी ने ऐसा मजाक में किया है. युवी ने मजाकिया चांटा खाकर उथप्पा फिर युवराज सिंह के आगे से हटे.

जमकर मना सेलिब्रेशन
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स  के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर इसका जश्न मनाया, युवी से लेकर पठान बंधुओं  ने मिलकर जीत का जश्न मनाया. बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, साउ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल थीं.

Featured Video Of The Day
बच्चों की Screen Time पर नियंत्रण क्यों है ज़रूरी? डॉ. माधवी भारद्वाज से समझिए | Bachpan Manao
Topics mentioned in this article