Who is Wazhma Ayoubi: पिछले कुछ महीने से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की चारो तरफ आलोचना हो रही थी. लेकिन जैसे ही उनकी अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 का खिताब अपने हाथ में उठाने में कामयाब हुई. उनकी चारो तरफ सराहना होने लगी है. लोग लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यही नही कुछ फैंस उनके साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. इन्हीं फैंस में एक अफगानिस्तान की जबरा क्रिकेट फैन वाजमा अयूबी भी हैं.
वाजमा अयूबी ने श्रेयस अय्यर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर के बाद से हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हो गया है कि आखिर अयूबी हैं कौन और क्या करती हैं. तो बता दें कि वाजमा अयूबी अफगानिस्तान की ब्यूटी क्वीन कही जाती हैं. वह क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रसंशक हैं.
यही नहीं अयूबी भारतीय क्रिकेट टीम की भी बहुत बड़ी फैन हैं. वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ-साथ ब्लू टीम को भी सपोर्ट करती हैं. महिला क्रिकेट प्रेमी को कई बार स्टेडियम में भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है.
वाजमा अयूबी को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले भी खूब भाते हैं. यही वजह है कि वह आईपीएल के दौरान भी भारत में नजर आती हैं. मौजूदा समय में वह मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं. यही वजह है कि वह दुबई में रहती है, लेकिन काम के सिलसिले में वह भारत दौरे पर भी आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- 'गालियां सुनने...', IND vs PAK मैच में किसे मिलेगी जीत? बाबर आजम के भाई की भविष्यवाणी