41820 रन, 86 शतक और 185 अर्धशतक लगाने वाले दिग्गज का हुआ निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

Wayne Larkins Dies Aged 71: वेन लार्किन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खेल जगत में नेड नाम से मशहूर लार्किन पिछले काफी समय से एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wayne Larkins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वेन लार्किन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
  • वह इंग्लिश क्रिकेट में 'नेड' के नाम से जाने जाते थे.
  • लार्किन ने 1979 से 1991 के बीच इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे खेले.
  • उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 शतक और 116 अर्धशतक बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Wayne Larkins Dies Aged 71: क्रिकेट के गलियारों से एक बेहद ही दुखदाई खबर निकलकर सामने आ रही है. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वेन लार्किन ने 71 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खेल जगत में नेड नाम से मशहूर लार्किन पिछले काफी समय से एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे. उनका जन्म 22 नवंबर साल 1953 में यूनाइटेड किंगडम स्थित एक छोटे से गांव रॉक्सटन में हुआ था. 

वेन लार्किन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 1979 से 1991 के बीच 13 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 25 पारियों में 20.54 की औसत से 493 और वनडे की 24 पारियों में 24.62 की औसत से 591 रन निकले. लार्किन के नाम टेस्ट में तीन अर्धशतक, जबकि वनडे में एक शतक दर्ज है. 

नॉर्थम्पटनशायर, डरहम और बेडफोर्डशायर का प्रतिनिधित्व करने में कामयाब रहे 

इंग्लैंड ही नहीं वह घरेलू क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर, डरहम और बेडफोर्डशायर का प्रतिनिधित्व करने में भी कामयाब रहे. यहां उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज शिरकत किया. इस बीच उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. 

लार्किन का जबर्दस्त रहा घरेलू क्रिकेट करियर 

घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 482 फर्स्ट क्लास और 485 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 842 पारियों में वह 34.44 की औसत से 27142 एवं लिस्ट ए की 467 पारियों में 30.75 की औसत से 13594 रन बनाने में कामयाब रहे. 

फर्स्ट क्लास में लगाए 59 शतक और 116 अर्धशतक 

वेन लार्किन के बल्ले से फर्स्ट क्लास में 59 शतक और 116 अर्धशतक एवं लिस्ट ए क्रिकेट में 26 शतक और 66 अर्धशतक निकले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 252, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में नाबाद 172 रनों का रहा. 

1358 पारियों में बनाए 41820 रन

लार्किन अपने क्रिकेट करियर में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में मिलाकर 1358 पारियों में 41820 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 86 शतक और 185 अर्धशतक निकले 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ENGW vs INDW, 1st T20I: स्मृति मंधाना ने शतक के साथ ही रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं

Featured Video Of The Day
Yash Dayal FIR: शादी का झूठा वादा और यौन शोषण..गंभीर आरोपों के बाद यश को होगी जेल ?
Topics mentioned in this article