क्या अभी भी टीम इंडिया Asia Cup final में पहुंच सकती है, जानिए क्या है समीकरण

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन रोकने थे, अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 6 विकेट से हार
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में खेले गए रोमांचक मकुाबले में भारतीय टीम की हार हुई . फंसे हुए मैच में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया का वापसी करवाई थी. 12 ओवर में युजवेंद्र चहल ने एक साथ दो विकेट लिए और भारतीय टीम में अचानक से उम्मीद बढ़ीं. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नही दिला पाए. 

आखिरी ओवर में हुआ फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ. पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच आखिरी ओवर में ही खत्म हुआ था. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन रोकने थे, अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई. 

अब कैसे पहुंच सकते हैं फाइनल में
अब  भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के रास्ते वैसे तो नामुमकिन हैं लेकिन अगर पाकिस्तान अपने आगे के दोनों मैच हार जाए और भारत अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे तो रन रेट के आधार पर भारतीय टीम एक जीत के  साथ भी फाइनल में पहुंच सकती है.

Advertisement

क्या है अंक तालिका का हाल
 इस हार के साथ अब टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पंहुच गया है औऱ अब भारत को फाइनल में पंहुचने के लिए सिर्फ अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. श्रीलंका अब सुपर 4 में दो जीत के बाद पहले स्थान पर है. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को  बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gujarat Congress Meeting - कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत | Rana Sanga Controversy
Topics mentioned in this article