"3 गेंद में 2 विकेट..", चतुर चालाक चहल ने घुमाया दिमाग, रहस्यमयी गेंद ने उड़ाए वेस्टइंडीज बल्लेबाजों के होश, Video

Yuzvendra Chahal Bowling viral, वनडे सीरीज नहीं खेल पाए चहल ने पहले टी-20 में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 2 विकेट लेकर खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
3 गेंद में 2 विकेट लेकर चहल ने मचाया गदर

Yuzvendra Chahal Bowling viral:  वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st T20I) के खिलाफ पहले टी-20 में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 2 विकेट लेने में सफल रहे. चहल ने ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स को आउट कर मैच में 2 विकेट चटकाए थे. बता दें दि भारतीय  स्पिनर ने अपने दोनों विकेट 3 गेंद के अंदर लिए, जिसने वेस्टइंडीज को एक समय बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. 

दरअसल, वनडे सीरीज चहल नहीं खेले थे. ऐसे में जब उन्हें पहले टी-20 में मौका दिया गया तो उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी. एक समय वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी जमकर खेल रही थी. भारतीय तेज गेंदबाज और अक्षर पटेल दोनों ओपनर बल्लेबाजों पर लगाम कस पाने में विफल थे. वेस्टइंडीज ने 4 ओवर तक 29 रन बना लिए थे. हार्दिक पंड्या के चेहरे पर परेशानी के भाव दिखने लगे थे.  ऐसे में पांचवें ओवर के लिए हार्दिक ने चहल को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. गेंदबाजी अटैक पर आते ही चहल ने करिश्मा किया और काइल मेयर्स को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. 

चहल ने हवाई गेंद फेंककर मेयर्स को स्वीप शॉट मारने के लिए ललचा दिया. ऐसे में बैटर ने अपने पाले में गेंद को देखकर स्वीप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. जिसके बाद विकेटकीपर और गेंदबाज ने LBW आउच की अपील की, अंपायर ने इस अपील को सहर्ष स्वीकार कर लिया और मेयर्स को आउट दे दिया. 

Advertisement

चहल के साथ 'खेल' हो गया, बिना बताए बैटिंग करने उतरे, फिर हुआ कुछ ऐसा 'कन्फ्यूजन', देखकर दुनिया हुई हैरान, Video

अंपायर का फैसला मिलने के बाद बल्लेबाज ने DRS लेने का फैसला नहीं किया और सीधे पवेलियन की ओर जाने लग गए. हालांकि बाद में टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह पता चल रहा था कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर निकल रही थी जिससे बल्लेबाज आउट नहीं था. लेकिन मेयर्स ने DRS नहीं लिया था. जिसके कारण बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. 

Advertisement

इसके बाद चहल ने दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को भी स्टंप के सामने पकड़ा और LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया. एक ओर जहां मेयर्स पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए थे तो वहीं किंग ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. इस  तरह से चहल ने 3 गेंद पर 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की हालत खराब कर दी थी. चहल ने मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच में पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे, वहीं, भारतीय टीम बाद में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए और 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना की. भारत यह मैच 4 रन से हार गया.

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Featured Video Of The Day
Silkyara Tunnel News: जहां फंसे थे 41 मजदूर, 1.5 साल बाद खुली सुरंग! | NDTV India
Topics mentioned in this article