WATCH: बेथ मूनी ने तो हद तर दी, ऐसा रन आउट बमुश्किल ही पहले देखा होगा, फैंस उड़ा रहे मजाक

India Women vs Australia Women, Only Test: जो फैंस भी मूथी का यह अंदाज देख रहे हैं, वह बहुत ही हैरानी जाहिर कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

India Women vs Australia Women, Only Test: वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इकलौते वीमेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन बहुत ही नजीब नजारा देखने को मिला. और यह कुछ ऐसा नजारा रहा, जो शायद बमुश्किल ही पहले  कभी पुरुष क्रिकेट में भी शायद ही देखने को मिला. एक ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर स्कूली  तो छोड़िए, एक बार को गली क्रिकेट में खेलने वाले बच्चे भी शरमा जाएंग. जारी टेस्ट के तीसरे जो भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी (Beth Mooney) के साथ हुआ, उसे देखकर वह अपने करियर में हमेशा शर्मिदा होती रहेगीं कि आखिर यह हुआ, तो आखिर क्या हुआ.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में मूथी ने सिली मिडऑन से थोड़ा सा दूर खड़ीं ऋषा घोष की तरफ डिफेंसिव शॉट खेली. मूथी की नजर बराबर गेंद पर बनी हुई थी. उन्होंने यह भी देख लिया कि ऋचा ने गेंद को पकड़ लिया है, लेकिन इसके बावजूद वह क्रीज से तो आगे निकली हीं, तो वहीं वापस लौटने में ऋचा ने इतनी सुस्ती दिखाई कि ऋचा ने स्टंप पर गेंद मारकर उन्हें रन आउट कर दिया. और मूथी के इस अंदाज पर आउट होने से हर कोई सन्न रह गया. फैंस चर्चा कर रहे थे कि मूथी का दिमाग किधर था...वगैरह-वगैरह..आप देखिए कि फैंस कैसे जमकर मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

अब भला ऐसा मौका दुनिया में कौन सा फील्डर छोड़ेगा

Advertisement

शायद मूनी को लगा हो कि वह मैदान पर नहीं, मानो पार्क में हैं

ऐसे इमोजी साइना की जमकर भरमार है

एबसेंट माइंड हो जाना इसी ही कहते हैं

Featured Video Of The Day
लैराई देवी 'जात्रा' के दौरान कैसे मची भगदड़? जानिए