सूर्या अपने फेवरेट शॉट को मारने के चक्कर में हुए बोल्ड, गेंदबाज के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, Video

Suryakumar Yadav को गेंदबाज यश ठाकुर ने बोल्ड कर धमाका कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Suryakumar Yadav

Yash Thakur Celebration viral video Suryakumar Yadav:खनऊ के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Wicket) को गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने बोल्ड कर महफिल लूट ली. एक ओर जहां सूर्या को बोल्ड कर यश ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई तो वहीं सूर्या को बोल्ड करने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसकी भी चर्चा खूब हो रही है. यश ठाकुर के लिए यह एक ऐसा पल था जिसे उन्होंने अपने सेलिब्रेशन के जरिए बयां किया. सोशल मीडिया पर ठाकुर के इस विकेट और जश्न की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, सूर्या को जिस अंदाज में यश ठाकुर ने बोल्ड किया वह गेंद देखने लायक थी. 

Video: मोहसिन खान के लिए टीम के मालिक भगवान से करने लगे प्रार्थना, देखकर फैन्स बोले- IPL Best Moments

सूर्या जो अपनी बल्लेबाजी में हर तरह का शॉट मारने में माहिर हैं लेकिन इस बार गेंदबाज ने उन्हें फंसा दिया. हुआ ये कि सूर्या गेंदबाज यश ठाकुर की ऑफ स्टंप वाली लाइन पर फेंकी गई गेंद को बैठकर लेग स्लिप में शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनसे बल्ले से लगकर स्टंप पर लग जाती है और वो बोल्ड हो जाते हैं. यही नहीं शॉट खेलने के क्रम में सूर्या पिच पर गिर भी जाते हैं. इसके बाद गेंदबाज यश ठाकुर जिस अंदाज के साथ जश्न मनाते हैं वह देखने लायक होता है. यश बड़े ही जोश के साथ सूर्या के विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. फैन्स उनके इस सेलिब्रेशन को सबसे अनोखा बता रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, आउट होने के बाद सूर्या पवेलियन की ओर निकल पड़ते हैं. 
 

Advertisement


मैच की बात करें तो लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल (IPL) के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई जिससे प्लेआफ का उसका दावा भी पुख्ता हो गया. इससे पहले मार्कस स्टोइनिस की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये. जवाब में मुंबई की शुरूआत धमाकेदार रही लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी.  (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या 'रिटायर्ड हर्ट' हुए या 'रिटायर्ड आउट'? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: Rakesh Tikait Aligarh Police को चकमा देकर भाग निकले