जायसवाल थे आउट, अंपायर ने नहीं दिया, तो क्रीज पर हताश होकर बैठ गया गेंदबाज, Video

Yashasvi Jaiswal vs Kemar Roach: दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी DRS भी नहीं ले सकते थे. क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से के DRS रिव्यू लेने की संख्या को पहले ही पार कर लिया था. जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बार DRS नहीं ले पाए. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Yashasvi Jaiswal हो गए थे आउट

Yashasvi Jaiswal vs Kemar Roach: यशस्वी जायसवाल ने शानदार 143 रन की नाबाद पारी खेली है और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं, टेस्ट मैच के तीसरे दिन उम्मीद है कि जायसवाल दोहरा शतक लगाने में सफल हो सकते हैं. देखना होगा कि तीसरे दिन जायसवाल किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वैसे, जायसवाल ने अबतक अपनी पारी में 350 गेंद का सामना कर लिया है. यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. यही कारण है कि कैरेबियन गेंदबाज टेस्ट मैच के दूसरे दिन आखिरी समय तक काफी थक गए थे. वहीं, एक ऐसा मौका भी आया था जब जायसवाल आउट थे लेकिन DRS रिव्यू नहीं होने के कारण भारतीय ओपनर बल्लेबाज LBW आउट होने से बच गए थे. 

दरअसल, हुआ ये कि भारतीय पारी के 102वें ओवर की चौथी गेंद जो केमर रोच (Kemar Roach) ने फेंकी थी, उस गेंद पर जायसवाल चकमा खा गए थे. गेंद उनके पैड पर लगी थी. ऐसे में गेंदबाज ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने यह सोचकर नहीं दिया कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी है. ऐसे में गेंदबाज हैरान रह गया और काफी देर कर LBW आउट की अपील करता रहा, गेंदबाज के चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी. यही कारण था कि अंपायर से आउट न मिलने के बाद गेंदबाज केमर रोच वहीं क्रीज पर निराश होकर बैठ गए. 

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी DRS भी नहीं ले सकते थे. क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से के DRS रिव्यू लेने की संख्या को पहले ही पार कर लिया था. जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बार DRS नहीं ले पाए. 

Advertisement

वहीं, टीवी रिप्ले में देखा गया तो जायसवाल स्टंप के सामने पकड़े गए थे. गेंद भी स्टंप की लाइन में थी. ऐसे में यदि वेस्टइंडीज के पास DRS होता को शायद जायसवाल की पारी का अंत हो गया होता. वैसे, जब यह घटना घटी तो जायसवाल 133 रन पर खेल रहे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी