MS Dhoni Candy Crush Viral Video: एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक झलक देखना फैन्स के लिए बड़ी बात होती है. आईपीएल के बाद अब धोनी का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माही फ्लाइट में हैं और होस्टेस उन्हें चॉकलेट देते हुए नजर आती हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन वायरल हुए वीडियो में धोनी कैंडी क्रश (Candy Crush) खेलते हुए भी नजर आए हैं जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामना आया तो 'Candy Crush' ट्रेंड करने लगा. धोनी के फैन्स यह देखकर हैरान हैं कि माही भी अपने खाली समय में 'Candy Crush' खेलते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार 'Candy Crush' गेम को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. वहीं, आईपीएल के बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था. इस समय माही अपने होमटाउन रांची में हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले सीजन में भी धोनी बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
हाल ही में सीएसके के CEO ने कहा कि जो भी फैसला होगा वह सिर्फ धोनी का ही होगा. धोनी अपने जो भी फैसले लेते हैं वो सबसे पहले एन श्रीनिवासन को बताते हैं. यह शुरू से हो रहा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा