'ये क्या था...' मोईन अली ने क्रीज पर खड़े होकर ईजाद किया अजब-गजब शॉट, देख सिर पकड़ लेंगे आप, देखें Video

Viral Video Moeen Ali: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को आखिरकार जीत मिली, तीसरे मैच में इंग्लैंड 59 रन से जीतने में सफल रहा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 131 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी, बटलर के अलावा डेविड मलान ने 118 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Moeen Ali one-handed reverse: मोईन अली के शॉट ने लूटी महफिल

Viral Video Moeen Ali: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को आखिरकार जीत मिली, तीसरे मैच में इंग्लैंड 59 रन से जीतने में सफल रहा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 131 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी, बटलर के अलावा डेविड मलान ने 118 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 287 रन ही बना सकी.इस मैच में भले ही बटलर और मलान की तूफानी शतकीय पारी ने फैन्स को झूमने पर मजबूर किया लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरान है. 

दरअसल, जब मोईन बैटिंग कर रहे थे तो अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट मारा जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है. इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर की चौथी गेंद पर अली ने तबरेज शम्सी की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से शॉट मारने की कोशिश की, हालांकि गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी. लेकिन जो अंदाज मोईन ने दिखाया, उसने महफिल लूट ली है. 

Advertisement

हुआ ये कि तबरेज की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. ऐसे में बैटर मोईन ने एक साथ से अपने क्रीज के बीचों-बीच खड़े होकर ऑफ साइड में शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बल्ले पर गेंद नहीं और विकेटकीपर ने गेंद को पकड़ लिया. यही नहीं मोईन ने बल्ला इतनी जोर से घुमाया था कि उनका बल्ला साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर के करीब से गुजरता हुआ भी दिखाई दिया. वो तो भला हो कि बल्ले से विकेटकीपर के सिर पर चोट नहीं लगी, वरना हादसा हो सकता था. 

Advertisement

वैसे अली के इस अजीबोगरीब अंदाज ने फैन्स को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके शॉट को देखकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स इस शॉट को 'एक हाथ से रिवर्स-स्लॉग शॉट' नाम भी दे रहे हैं. मैच में मोईन ने 23 गेंद पर 41 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाने में सफल रहे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News
Topics mentioned in this article