Jonny Bairstow's Hilarious Viral video: जॉनी बेयरस्टो वर्तमान में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2025 में यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अनुभवी इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 पारियों में 44.88 की औसत से 359 रन बनाए हैं. बता दें कि काउंटी चैंपियनशिप के दौरान जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जिसने सोशल मीडिया पर फैन्स को चौंका कर रख दिया.
हुआ ये कि एसेक्स के खिलाफ यॉर्कशायर के हालिया मैच के दौरान, बेयरस्टो ने लगातार दो गेंदों पर गलत शॉट लगाए, लेकिन दोनों मौकों पर कई सेकंड तक अपनी बल्लेबाजी पोज में खड़े रह गए. बेयरस्टो के इस एक्ट ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर बेयरस्टो के इस जेस्चर का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में एसेक्स के तेज गेंदबाज शेन स्नेटर को लगातार दो गेंदें फेंकते हुए दिखाया गया है, जो बेयरस्टो को छकाकर निकल जाती हैं. लेकिन प्रतिक्रिया देने के बजाय, बेयरस्टो बिना हिले-डुले ही हर शॉट के बाद कई सेकंड तक पोज में खड़े रहते हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस घटना को लेकर बात कर रहे हैं और इसे एशेज 2023 कांड से जोड़ रहे हैं. बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में बेयरस्टो को अजीबोगरीब तरीके से रन आउट किया गया, क्योंकि वह समय से पहले क्रीज से बाहर निकल गए थे. अब फैन्स उनके इस हालिया एक्ट को देखकर दावा कर रहे हैं कि है उन्होंने "अपना सबक सीख लिया है" और गेंद उनके पास से निकल जाने के बाद भी वह अपने क्रीज के अंदर स्टैचू बनकर खड़े हैं.
चेम्सफोर्ड में यॉर्कशायर और एसेक्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. बेयरस्टो पहली पारी में मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 74 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और तीन छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज एडम लिथ ने भी शानदार 185 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत यॉर्कशायर ने पारी घोषित करने से पहले 426/6 का स्कोर बनाया.
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के शेष बचे मुकाबलों के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह उनके ही हमवतन दिग्गज क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया है. आपको बता दें ऑक्शन के दौरान इस बार जॉनी बेयरस्टो के ऊपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दाव नहीं लगाया था. मगर विल जैक्स के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत एक बार फिर से चमक गई है. मौजूदा समय में वह इंग्लिश टीम से भी बाहर चल रहे हैं. ऐसे में यह मौका उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. आईपीएल में उनका बल्ला चलता है तो वह एक बार फिर से इंग्लिश टीम में वापसी कर सकते हैं.