PAK vs WI: जोमेल वारिकन का 'म‍िशन बदलापुर' कम्पलीट, साजिद खान को आउट कर वेस्टइंडीज गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला, Video

Jommel Warrican vs Sajid Khan, पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. 35 साल के बाद पाकिस्तान में वेस्टइंडीज टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jommel Warrican celebration viral dismissing Sajid Khan

Jommel Warrican celebration viral dismissing Sajid Khan: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (PAK vs WI, 2nd Test) को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रन से हराकर सीरीज को बराबरी पर खत्म कर दिया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 133 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की जीत में स्पिनर जोमेल वारिकन (Jommel Warrican vs Sajid Khan)ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान जोमेल वारिकन ने जैसे ही पाकिस्तानी साजिद खान (Sajid Khan) को आउट किया, वैसे ही कैरेबियन गेंदबाज ने ‘यू कांट सी मी' वाला जश्न मनाकर अपना बदला लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 बता दें कि पाकिस्तान के स्पिनर साजिद ने अपनी गेंदबाजी के दौरान जब वारिकन को आउट किया था तो उन्होंने वारिकन को WWE स्टार जॉन सीना के मशहूर ‘यू कांट सी मी' वाले पोज़ दिखाकर जश्न मनाया था .ऐसे में जब जोमेल वारिकन ने साजिद को आउट किया तो उन्होंने भी बिल्कुल वैसे ही जश्न मनाकर अपना बदला पूरा किया.

इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जोमेल वारिकन ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 19 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 1990 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. यानी पाकिस्तान ने 35 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट हारा है और साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल मिलाकर यह पांचवीं घरेलू टेस्ट हार मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Seema Haider नहीं छोड़ना चाहती India, Pakistan से है नफरत! Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article