विकेट लेने के बाद पिच पर गुलाटी मारने लगता है अफगानी गेंदबाज, बल्लेबाज की हो जाती है ऐसी हालत- Video

Bowler Bizarre Celebration Video: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का विकेट लेने के बाद का सेलिब्रेशन फैन्स को खूब लुभाता है. गेंदबाजों के यूनिक सेलिब्रेशन को देखकर फैन्स उन्हें निकनेम दे दिया करते हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विकेट लेने के बाद पिच पर गुलाटी मारने लगता है अफगानी गेंदबाज

Bowler Bizarre Celebration Video: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का विकेट लेने के बाद का सेलिब्रेशन फैन्स को खूब लुभाता है. गेंदबाजों के यूनिक सेलिब्रेशन को देखकर फैन्स उन्हें निकनेम दे दिया करते हैं. चाहे वो शोएब अख्तर का विकेट लेने के बाद एरोप्लेन उड़ाने वाला सेलिब्रेशन हो या फिर इमरान ताहिर का विकेट लेने पर रेस लगाने वाले सेलिब्रेशन हो. खिलाड़ियों के ऐसे सेलिब्रेशन ने फैन्स का दिल जीता है. वहीं, गेंदबाजों के कुछ सेलिब्रेशन ऐसे होते हैं जो आपको हैरान ही नहीं बल्कि जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर देते हैं. 

ऐसा ही एक घटना शापेजा क्रिकेट लीग (Shpageeza Cricket League) के दौरान देखने को मिली है जब गेंदबाज विकेट लेने के बाद पिच पर ही बल्लेबाज को चिढ़ाने के इरादे से गुलाटी मारने लग जाता है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.  दअरसल शापेजा क्रिकेट लीग के 16वें मैच में मिस ऐनक नाइट्स के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटली को पामीर ज़ाल्मी के गेंदबाज अमीर ज़ाज़िक (Amir Zazai) बोल्ड कर देते हैं. इसके बाद अमीर पिच पर ही गुलाटी मारते हुए विकेट का जश्न मनाने लग जाते हैं. वहीं, बल्लेबाज को गेंदबाज की इस हरकत को चुपचाप बर्दाश्त करना पड़ता है. इंग्लैंड में 'करनाल एक्सप्रेस' का कहर, विदेशी बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, पिच पर खड़ा रहना भी किया दुश्वार- Video

बता दें कि दरअसल जिस गेंद पर बल्लेबाज बोल्ड होता है उस गेंद पर बैटर सेदिकुल्लाह नो लुक स्टाइल में छक्का जमाने की कोशिश करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से बोल्ड हो जाते हैं, ऐसे में गेंदबाज अमीर के पास उनके चिढ़ाने का मौका होता है और विकेट लेने की खुशी में गुलाटी मारते-मारते इसका जश्न मनाते हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

इस मैच की बात करें तो मिस ऐनक नाइट्स की टीम पामीर ज़ाल्मी की टीम को 6 विकेट से हराने में सफल रहते हैं. बता दें कि यह टूर्नामेंट अफगानिस्तान में खेले जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN
Topics mentioned in this article