IND vs WI 1st T20I: भुवी ने फेंकी हवा में लहराती हुई धोखा देने वाली गेंद, बल्लेबाज को लगा 'सदमा', देखें Video

IND vs WI 1st T20I: पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो यदि इस सीरीज में भुवी अच्छा नहीं कर पाए तो उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भुवी की धोखा देने वाली गेंद पर आउट हुआ बल्लेबाज

IND vs WI 1st T20I: पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो यदि इस सीरीज में भुवी अच्छा नहीं कर पाए तो उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है. इन सभी दवाबों को लेकर भुवी मैदान पर उतरे थे. लेकिन भुवनेश्वर ने हिम्मत दिखाई और पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग (Brandon King) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. दरअसल भुवी ने जिस गेंद पर किंग को आउट किया वह गेंद बिल्कुल उसी तरह की थी, जिसके लिए भुवनेश्वर जाने जाते थे. भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाज को चौंका दिया. ब्रैंडन को भुवी कि हवा में लहराती गेंद समझ ही नहीं आई और बैकवर्ड प्वाइंट पर सूर्यकुमार यादव ने आसान कैच लपक लिया. 

IND vs WI 1st T20I: रोहित शर्मा ने बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने

हुआ ये कि पहले ओवर की पांचवीं गेंद भुवी ने आउटस्विंगर की जिसपर बल्लेबाज किंग चकमा खा गए. जिस अंदाज में ब्रैंडन  आउट हुए उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उन्होंने इनस्विंगर समझकर शॉट खेला था. लेकिन गेंद ने टप्पा खाने के बाद अपनी दिशा बदल ली, जिसके बाद बल्लेबाज अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं कर पाया जिसके कारण गेंद बल्ले से लगकर बैकवर्ड प्वाइंट  पर पहुंचा, जहां सूर्यकुमार ने आसान सा कैच लेकर ब्रैंडन  को पवेलियन भेज दिया. 

Advertisement

ब्रैंडन किंग केवल 5 गेंद पर 4 रन ही बना सके. इसके अलावा पहले टी-20 में भारत की ओर से रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने डेब्यू किया. बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और रोस्टन चेस को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया. चेस को बिश्नोई ने LBW आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर में पहला विकेट लेकर अपने डेब्यू को यादगार बना दिया. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो लेग स्पिनर शामिल हुए. चहल और बिश्नोई दो लेग स्पिनर पहले टी-20 में खेले. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. 

Advertisement

बप्पी लाहिरी के निधन पर सचिन ने बताया, ड्रेसिंग रूम में हमेशा उनके इस गाने को सुनते थे..'

प्लेइंग इलेवन
भारत:  1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव  5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज:  1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
Hair Loss कई लोगों के जीवन में बना आत्मविश्वास की एक बड़ी वजह, जानें कैसे ?