खुद के कारण शतक लगाने से चूके केएल राहुल, छक्का लगाकर मैच किया फिनिश, लेकिन हो गए शॉक्ड, Video

KL Rahul Virat Kohli: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS World Cup 2023) को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केएल राहुल शतक से चूके लेकिन

KL Rahul Virat Kohli: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS World Cup 2023) को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की. भारत की ओर से केएल राहुल औऱ विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने का काम किया. बता दें कि एक समय भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. इसके बाद केएल राहुल और विराट ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए. विराट ने जहां 85 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की, खासकर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 199 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में राहुल और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने भारत के लिए मैच बना दिया. 

वहीं, राहुल शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. वहीं, राहुल ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया था. बता दें कि जब भारत को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी तो उस समय राहुल शतक से केवल 9 रन दूर थे. राहुल का शतक पूरा हो सकता था, यदि वो एक चौका और एक छक्का लगा देते, ऐसे में राहुल चौका लगाने चाहते थे लेकिन गेंद हवाई फायर की तरह सीधे छक्के के लिए चली गई.

ऐसे में जैसे ही राहुल ने छक्का लगाया तो वो अपनी जगह पर ही बैठ गए. दरअसल, यदि वो एक चौका और एक छक्का लगाते तो शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन छ्क्का लगाकर वो 97 रन पर पहुंचे और भारत को जीत दिला दी. केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.      

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 25 गेंद में जड़ा शतक, 23 छ्क्का, 400 के स्ट्राइक से रन बनाकर मचाया गदर, Video

Advertisement

केएल राहुल ने मैच किया फिनिश राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए. भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Yogi का कंट्रोल? Tejashwi CM फेस पर ऐलान पर गरमाई सियासत | Sumit Awasthi | UP