Suryakumar Yadav Vs RCB: बैंगलोर के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 35 गेंद पर 83 रन की पारी खेली, जिसमें सूर्या ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. Suryakumar Yadav ने 237.14 की स्ट्राइक रेट के साथ धमाका कर बैंगलोर के गेंदबाजी की खूब धुनाई की. बता दें कि इस दौरान सूर्या ने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए. जब सूर्या 63 रन पर थे, तब उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे किए. यह उनके आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक था. इसके अलावा सूर्या ने अपने आईपीएल करियर में 100 छक्के भी लगाने में सफल हो गए हैं.
'सूर्या को रोक पाना मुश्किल था..', SKY की तूफानी पारी देखकर हैरान रह गए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी
इस मैच में सूर्या पूरे रंग में दिखे, उन्होंने कई सारे ऐसे शॉट मारे जिसने कि लिए वो जाने जाते हैं. यही कारण है कि जब SKY आउट हुए तो विराट कोहली (Virat Kohli) उनके पास गए और पीठ थपथपाने लगे, वहीं, 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी सम्मान देने के लिए खड़े हो गए. यह एक ऐसा पल था जिसे देखकर फैन्स गदगद नजर आए. सूर्या की पारी के दम पर ही मुंबई ने 17वें ओवर में ही मैच को जीत लिया था.
बता दें कि सूर्या और नेहाल वधेरा ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी केवल 63 गेंद पर की जिसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी, पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के साथ ही मुंबई अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी