"0,6,6,0,4", तिलक वर्मा ने ऐसे की T20I करियर की शुरुआत, देखकर कमेंटेटर चिल्लाने लगे, Video

Tilak Varma T20I India Career, तिलक ने अल्जारी जोसेफ  की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की, वही, कमेंट्री कर रहे कमेंटेर तिलक वर्मा के शॉट को देखकर हैरान रह गए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डेब्यू मैच में ही तिलक वर्मा का धमाका

T20I करियर की शुरूआत तिलक वर्मा (Tilak Varma 1st T20I) ने शानदार की. दरअसल, T20I करियर की शुरुआत करते हुए तिलक पहली गेंद पर रन नहीं बना सके लेकिन दूसरी ओर तीसरी गेंद का सामना करते हुए लगातार 2 छक्के उड़ा दिए. तिलक ने अल्जारी जोसेफ  की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की, वही, कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर तिलक के शॉट को देखकर हैरान रह गए और कमेंट्री करते हुए कहा, "oh my goodness.. क्या कमाल का शॉट...". तिलक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में पहले 5 गेंद पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. 

बता दें कि भारत की ओर से पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, अपनी पारी में तिलक ने 22 गेंद का सामना किया जिसमे 3 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक को रोमारियो शेफर्ड ने हेटमायर के हाथों कैच कराकर आउट किया. 

Advertisement

भारत को विश्व कप जीताना चाहते हैं तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के लिये 2023 आईपीएल में 343 रन बनाने वाले वर्मा ने कहा ,‘‘बचपन से मेरा सपना भारत के लिये विश्व कप जीतने का रहा है । मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जासे, मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिये जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया ." उन्होंने कहा ,‘‘ अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है जो मेरा सपना थी,  मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा, बहुत अच्छा लग रहा है."

Advertisement

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article