Suryakumar Yadav Virat Kohli Video: नीदरलैंड के खिलाफ भारत को 56 रनों से शानदार जीत मिली थी. भारत की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) औऱ सुर्यकुमार यादव ने धमाका किया था. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. सूर्या ने केवल 25 गेंद पर 51 रन बनाए थे तो वहीं विराट 44 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद थे. कोहली और सूर्या ने मिलकर भारत को जीत दिलाई थी और साथ ही जीत के बाद जश्न भी मनाया था. बता दें कि मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वो नीदरलैंड के खिलाफ मैच का हाइलाइट्स मोबाइल पर देखते नजर आए और साथ ही अपने विजयी शॉट को देखकर रिएक्ट भी करते आए. यही नहीं जब सूर्या ने छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली भी जीत का जश्न मनाते दिखे थे. सूर्यकुमार यादव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद कोहली के साथ जश्न मनाया था.
'तुम हारे, तुम हारे..', जिम्बाब्वे के फैन ने उड़ाया 'मारो मुझे मारो' मीम वाले शख्स का मजाक- Video
ऐसे में अपने मोबाइल पर फिर से कोहली और खुद के रिएक्शन को देखकर सूर्यकुमार यादव चहकते हुए नजर आए. वीडियो शेयर कर सूर्या ने कैप्शन में लिखा, 'रिव्यू, रिफ़्लेक्ट, रिपीट ..'
बता दें कि मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 95 रनों की तूफानी साझेदारी थी जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए थे. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी थी. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ 30 अक्टूबर को है. भारतीय टीम अपने 2 मैच में 2 मैच जीतकर सेमीफाइल की रेस में आगे नजर आ रही है. भारत को अभी 3 मैच और खेलने हैं.
बाबर आजम का 'जिम्बाब्वे' की गलत स्पेलिंग वाला पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स ने ली जमकर मौज
भारत का मुकाबला, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ है. उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने बाकी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना पाने में सफल रहेगी. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड से जीत लिए हैं.
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति