Video: ब्रावो पर लाइव मैच में हेटमायर ने बल्ला तानकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो

CPL 2021 का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. अबतक इस टूर्नामेंट में गेंदबाज और बल्लेबाजों द्वारा शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Video: ब्रावो पर लाइव मैच में हेटमायर ने बल्ला तानकर दिखाई अपनी अकड़

CPL 2021 का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. अबतक इस टूर्नामेंट में गेंदबाज और बल्लेबाजों द्वारा शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. वहीं, सीपीएल में फैन्स के लिए क्रिकेट के अलावा कुछ ऐसी दिलचस्प बातें भी सामने आ रही है जिसे देखकर सभी का दिल गार्डन-गार्डन हो रहा है. ऐसा ही एक नजारा सीपीएल के 8वें मैच में दिखा, जिसे देखकर पहली नजर में फैन्स चौंक गए लेकिन जब पूरा मामला सामने आया तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल गुयाना वॉरियर्स  और सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स के बीच मैच के दौरान (St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors) एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video VIral) हो रहा है.

ENG vs IND: इंग्लैंड की रणनीति, भारतीय गेंदबाज को परेशान करने वाले ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल

गुयाना वॉरियर्स की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में गेंदबाज ब्रावो (Dwayne Bravo) गेंद करने के बाद गिर पड़े, ऐसे में बल्लेबाजी कर रहे हेटमायर (Shimron Hetmyer) रन लेने के लिए भागे, बीच पिच पर पहुंचकर हेटमायर ने मैदान पर गिरे गेंदबाज ब्रावो पर बल्ला तान दिया. 

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल हेटमायर ने मजाकिया अंदाज में ब्रावो पर बल्ला तानकर मजे लिए थे. बाद में हेटमायर और उनके साथी बल्लेबाज हफीज ने ब्रावो से गले लगे और उन्हें मैदान से उठने में मदद की.

Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद जेम्स एंडरसन लेगें संन्यास, पूर्व इंग्लिश गेंदबाज की भविष्यवाणी

हफीज और हेटमायर ने ब्रावो से मजे भी लिए और फिर खेल की स्प्रिट का शानदार नमूना पेश कर फैन्स का दिल जीत लिया. लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और साथ ही खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं.  मैच की बात करें तो सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स की टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी. 

Advertisement

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट. ​

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: आयोग के कामकाज का तरीका और छात्रों के भड़कने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है?