Video: 43 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको किया हैरान

Shahid Afridi Catch viral: 43 साल की उम्र में भी शाहिद अफरीदी की फिटनेस शानदार है. अब उन्होंने ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से दुनिया को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अफरीदी ने लपका हैरान करने वाला कैच

Shahid Afridi Catch viral: उम्र महज़ एक नंबर है, किसी चीज़ को हासिल करने का पैमाना नहीं. इसे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi Catch viral) ने सच कर दिखाया है. कनाडा टी-20 लीग (GT20 Canada) में 43 साल (ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार) के शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंड परफॉर्मेस दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, कनाडा टी-20 लीग के पांचवें मैच में अफरीदी  ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स टीम (Brampton Wolves) के खिलाफ गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से कमाल कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. अफरीदी इस टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals Shahid Afridi) की ओर से खेल रहे हैं. 

दरअसल, मैच में अफरीदी ने बैटिंग करते हुए 12 गेंद पर 15 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से एक चौका निकला, इसके अलावा जब गेंदबाजी करने की बारी आई तो अफरीदी ने अपनी फिरकी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चौंकाते हुए 2 विकेट निकाले, अफरीदी की गेंदबाजी का ही करिश्मा था कि मैच आखिरी ओवर में गया. हालांकि अफरीदी की टीम को 1 विकेट से हार नसीब हुई लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच में रोमांच लाने का काम किया. 

Advertisement
Advertisement

मैच में अफरीदी ने गेंदबाजी करते हुए 1.5 ओवर की गेंदबाजी की और 6 रन देकर 2 विकेट लिए. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा अफरीदी ने फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं. दरअसल, अफरीदी की उम्र इस समय 46 साल है और इस उम्र में भी पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर ने जो फुर्ती दिखाई है, उसने ही फैन्स को चौंका दिया है. मैच में अफरीदी ने  ब्रैम्पटन वॉल्व्स टीम के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम  का कैच डाइव मारकर लपका, इस कैच को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो टोरंटो नेशनल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद ब्रैम्पटन वॉल्व्स की टीम 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल करने में सफल हो गई. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

Featured Video Of The Day
Rheumatic Disease: क्या आपके बच्चे को है रूमेटिक रोग का खतरा? AIIMS Expert से जानें लक्षण और इलाज