'वो कहता है मुझे पहले गेंदबाजी करना है, मैं परेशान हो जाता हूं..', गेंदबाजों की हरकतों से कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं कप्तान रोहित शर्मा, देखें Video

 IND vs AUS 1st Test Rohit Sharma: नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपने ही खिलाड़ियों से परेशान हुए रोहित शर्मा

IND vs AUS 1st Test Rohit Sharma: नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने टेस्ट में कप्तानी की और भारतीय टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद रोहित शर्मा का इंटरव्यू इरफान पठान (Irfan Pathan) ने लिया, इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कुछ ऐसी बातें की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, रोहित ने जडेजा, अश्विन और सिराज को लेकर बात की और कहा कि, 'इन खिलाड़ियों को रिकॉर्ड के बारे में पूरा पता है. ऐसे में मुझे कप्तान के तौर पर बहुत मुश्किल भरे फैसले लेने पड़ते थे. एक ओर जडेजा आकर बोलता है मेरे 250 विकेट होने हैं मुझे गेंदबाजी करने का मौका, अश्विन आकर बोलता है मैं 450 विकेट लेने के करीब हूं, मुझे गेंदबाजी दो..हर दिन माइलस्टोन हो रहे हैं उनके. मैं इतना देखता नहीं हूं, ये लोग आकर बोलते हैं कि ये माइलस्टोन के पास हूं मुझे बॉल दे यार. वनडे में 25 ओवर हुए होंगे टोटल और सिराज ने 10 ओवर डाल दिए, क्योंकि उसे 5 विकेट चाहिए था'. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

रोहित ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि, मैं तो इन लोगों को संभालते-संभालते खुद ही परेशान हो जाता था. ..' पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्री कर रहे इरफान ने रोहित के इंटरव्यू वाला वीडियो शेयर किया और कप्तान को कहा कि, हां यार ये तो परेशानी है..' इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और रोहित का यह अंदाज भी फैन्स को पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Advertisement

नागपुर टेस्ट मैच में रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया और साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हिट मैन भारत के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.  वहीं, रोहित ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के चौथे कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कमाल किया है. इससे पहले विश्व क्रिकेट में तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम ने ऐसा कमाल अपने करियर में बतौर कप्तान रहते कर चुके हैं. 

Advertisement

मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल किए तो वहीं पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी. भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?