Rahul Dravid reaction viral: जडेजा (Ravindra Jadeja) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (42 रन पर सात विकेट) से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा ने विजयी चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि जैसे ही पुजारा ने विजयी शॉट लगाया वैसे ही टीम के कोच राहुल द्रविड़ जीत की खुशी में दाहड़ लगा दी. द्रविड़ का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. कोच के साथ बगल में बैठे विक्रम राठौर भी जीत का जश्न मनाते दिखे लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जिस अंदाज में जीत के बाद रिएक्ट किया, वह देखने लायक था.
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा समीकरण
राहुल द्रविड़ को आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते हुए काफी कम ही बार देखा जाता है. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 6 विकेट से जीत के बाद कोच द्रविड़ का शेर की तरह दहाड़ लगाकर जश्न मनाता देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि मैच में 10 विकेट लेने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 और पहली पारी के दौरान 3 विकेट लिए थे. वहीं, अश्विन ने दिल्ली टेस्ट मैच में 6 विकेट चटकाए.
हम बहुत खुशकिस्मत हैं विराट जैसे व्यक्ति के बाद कप्तान संभालने के लिए रोहित है
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि टीम ‘बहुत भाग्यशाली' है कि विराट कोहली के स्तर के खिलाड़ी से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए रोहित शर्मा जैसा क्षमतावान खिलाड़ी मौजूद है. कोहली ने जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तान का पद छोड़ दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दूसरे टेस्ट में छह विकेट की जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने बरकरार रखने के बाद द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के इस खिलाड़ी का ड्रेसिंग रूम में सब सम्मान करते हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi